मोदी का एजेंडा सुपर
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारत रवाना होने से एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने मोदी के नारे 'सबका साथ, सबका विकास' की तारीफ करते हुये कहा कि इस नारे से मोदी की विकास की योजना दिखाई पड़ती है, जो एक महान सोच है. कैरी अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ 5वीं वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिये 31 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचेंगे.

सोच का समर्थन
मोदी के समावेशी विकास एजेंडे की तारीफ करते हुये कैरी ने भारत के संदर्भ में विदेश नीति पर दिये गये एक भाषण में कहा कि अमेरिका भारत की नई सरकार के इस प्रयास में उसके साथ साझेदारी करने के लिये तैयार है. कैरी ने अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की ओर से आयोजित समारोह में वाशिंगटन की ऑडियंस को संबोधित करते हुये कहा,'भारत की नई सरकार की योजना 'सबका साथ-सबका विकास' एक ऐसा सिद्धांत और सोच है, जिसका हम समर्थन करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि यह एक महान सोच है और हमारा निजी क्षेत्र भारत के आर्थिक सुधार में उत्प्रेरक का काम करने के लिये उत्सुक है.

बदलाव का समय
खबरों के मुताबिक, बुधवार को नई दिल्ली रवाना हो रहे केरी ने कहा, यह संभावनाओं से भरे बदलाव का समय है और हम आपस में पैदा किये जा सकने वाले मौकों पर काम करके दिखाने के लिये प्रतिबद्ध हैं. केरी के साथ भारत दौरे पर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्जकर के अलावा ऊर्जा विभाग, गृह विभाग और नासा सहित कई एजेंसियों के अधिकारी होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से यह अमेरिका का कैबिनेट स्तर का पहला नई दिल्ली का दौरा होगा.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk