बन गई मोदी सरकार

नरेंद्र मोदी के अलावा 45 अन्य नेताओं ने शपथ ली है जिनमें 24 कैबिनेट स्तर के, 10 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 12 राज्यमंत्री हैं.

कैबिनेट मंत्री

1- राजनाथ सिंह

2- सुषमा स्वराज

3- अरुण जेटली

4- वैंकेया नायडू

5- नितिन जयराम गडकरी

6- डीबी सदानंद गौड़ा

7- उमा भारती

8- डॉक्टर नज़मा हेपतुल्लाह

9- गोपीनाथ राव मुंडे

10- रामविलास पासवान

11- कलराज मिश्र

12- मेनका संजय गांधी

13- अनंत कुमार

14- रविशंकर प्रसाद

15- अशोक गजपति राजू

16- अनंत गंगाराम गीते

17- हरसिमरत कौर बादल

18- नरेंद्र सिंह तोमर

19- ज्वेल उंराव

20- राधा मोहन सिंह

21- थावर चंद गहलोत

22- स्मृति ज़ुबिन ईरानी

23- डॉक्टर हर्षवर्धन

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

1- जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह

2- इंद्रजीत सिंह राव

3- संतोष कुमार गंगवार

4- श्रीपद येसो नाइक

5- धर्मेंद्र प्रधान

6- सरबानंद सोनोवाल

7- प्रकाश जावड़ेकर

8- पीयूष गोयल

9- डॉक्टर जितेंद्र सिंह

10- निर्मला सीतारमन

राज्यमंत्री

1- जीएम सिद्धेश्वर

2- मनोज सिन्हा

3- निहालचंद

4- उपेंद्र कुशवाहा

5- राधाकृष्णन पी

6- किरण रिजिजु

7- कृष्णपाल

8- डॉक्टर संजीव कुमार बालियान

9- मनसुख भाई धनजीभाई वसवा

10- राव साहेब दादा राव पाटिल दानवे

11- विष्णु देव साए

12- सुदर्शन भगत

बन गई मोदी सरकार

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता आतिशबाज़ी करते रहे.

बन गई मोदी सरकार

इससे पहले, कड़क सुरक्षा इंतज़ामों के बीच मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 4,000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया था जिनमें सार्क देशों के शासनाध्यक्ष भी शामिल हैं और यह अपनी तरह का पहला अवसर था.

बन गई मोदी सरकार

इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम और भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गे शामिल हैं.

बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व वहां की संसद की अध्यक्ष डॉक्टर शिरीन शर्मिन चौधरी ने किया. मॉरिशस की ओर से प्रधानमंत्री नवीन रामग़ुलाम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामों के तहत 6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

इस दौरान नई दिल्ली ज़िले में निषेधाज्ञा लगाई गई. दिल्ली पुलिस ने राजपथ, विजय चौक, साउथ एवेन्यू मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू मार्ग, डलहौज़ी रोड और चर्च रोड पर शाम चार बजे से आठ बजे के बीच वाहनों की सामान्य आवाजाही रोक दी थी.

क़ारोबारी जगत के कुछ दिग्गज भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे जिनमें मुकेश अंबानी का नाम प्रमुख है. अभिनेताओं में विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, उनकी पत्नी हेमा मालिनी, सलमान ख़ान, विवेक ओबेरॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी भी अपने अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे थे.

International News inextlive from World News Desk