नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "बहादुरशाह ज़फ़र को अंग्रेजों ने दिल्ली में दो गज जमीन नसीब नहीं होने दी थी. उसी तरह कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव को दिल्ली में दो गज ज़मीन नसीब नहीं हुई."

उन्होंने कहा, "स्वर्गवासी पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने आर्थिक आजादी की लड़ाई लड़ी थी. वे कांग्रेस के थे, देश के प्रधानमंत्री थे, कुछ करके गए थे. लेकिन अंग्रेजों की तरह सोनिया गांधी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली में अग्निसंस्कार के लिए दो गज जमीन देने से इनकार दिया था."

गुजरात के मुख्मंत्री  नरेंद्र मोदी ने तीसरी पीढ़ी के राहुल गांधी पर भी प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया. वे बोले, "देश में संसद सर्वोपरि होती है, कैबिनेट सर्वोपरि होती है लेकिन राहुल ने अध्यादेश फाड़कर अपने ही प्रधानमंत्री की पगड़ी उछाली."

कांग्रेस पर हमला

नरेंद्र मोदी ने अमेठी में महँगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास इनका कोई जवाब नहीं है.

वे कहते हैं, "लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है. जब 2019 में चुनाव आएगा, मैं खुद आऊंगा हिसाब देने."

मेरी चाय की केतली तैयार: नरेंद्र मोदी

कांग्रेस के घोषणापत्र को धोखापत्र कहते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश जिम्मेदारियों से चलता है. कांग्रेस ने 2009 में अपने घोषणापत्र में कहा था कि वे पाँच साल में 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे मगर किसी को रोजगार नहीं मिला."

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि  राहुल हार जाएंगे तो वे विपक्ष में बैठेंगे, मगर मोदी हार जाएगा तो कहां जाएगा.

वे बोले, "कांग्रेस मेरी चिंता ना करे. मेरी चाय बनाने की केतली का सामान तैयार है."

काला झंडा

अमेठी से भाजपा उम्मीदवार  स्मृति ईरानी को अपनी छोटी बहन की तरह बताते हुए मोदी ने कहा, " मुझे यहां विकास करना है, शिक्षा की चिंता करनी है, किसानों को पानी पहुंचाना है, फसल की पूरी कीमत मिले इसका बंदोबस्त करना है, नवयुवकों को रोजगार देना है. इसलिए में अपनी छोटी बहन को आपके पास छोड़ता हूं."

मेरी चाय की केतली तैयार: नरेंद्र मोदी

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा, "अमेठी के लोगों, आपने एक परिवार को 40 साल दिए, 60 साल शासकों को दिए, अब 60 महीने इस सेवक को दो."

रैली के दौरान कुछ लोगों ने मोदी को काला झंडा दिखाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उन पर काबू पा लिया.

अमेठी में  चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. यहां 7 मई को मतदान होना है. यहाँ भाजपा ने अमेठी से स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अमेठी सीट काफ़ी महत्वपूर्ण है. यहां भाजपा की स्मृति ईरानी, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप पार्टी के कुमार विश्वास के बीच कड़ा मुकाबला है.

International News inextlive from World News Desk