मानबेला का नाम जेहन में आते ही याद आता है जीडीए में अधिग्रहीत लोगों के जमीन का मुआवजा, मानबेला से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बंद पड़ा फर्टिलाइजर, बगल में स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज को एम्स बनाने की मांग। मानबेला के लोगों का दर्द है कि उनकी बेशकीमती जमीनों को जीडीए ने औने पौने दामों में अधिग्रहीत कर उनके सपने तोड़ दिए थे। इसी जमीन पर करीब 50 हजार लोगों के सपने जवां थे। अचानक ही सिटी के विकास की बयार यहां तक पहुंची और सिटी में विस्तार का रास्ता बंद होने से जीडीए की निगाहें मानबेला में टिक गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लालच देकर जीडीए ने ढेर सारी जमीनों को एक्वायर कर लिया। मुआवजे के नाम पर मामूली रकम मिलने से किसानों का सपना टूट गया। किसानों ने मुआवजे की मांग की तो जीडीए अफसर टरकाने लगे। किसान नेता दिवाकर सिंह ने इनकी लड़ाई लड़ी। मेडिकल कालेज गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लोगों को पीटा। आंदोलन का रिजल्ट आने के पहले दिवाकर सिंह का निधन हो गया। इसके बाद सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने मानबेला के किसानों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया। यही वजह है यहां के लोग रैली में लगे हुए हैं। उनका मानना है कि भले ही आज नरेंद्र मोदी के पास सत्ता न हो, लेकिन यदि लोकसभा चुनाव में उनका जादू चल जाता है तो यह मानबेला के लिए किसी सपने के पूरे होने से कम न होगा। फिर वे उम्मीद कर सकते हैं कि मानबेला की सूरत और सीरत दोनों बदलेगी।

मानबेला संग बदलेगी जिले की तस्वीर

मानबेला के लोगों का कहना है कि रैली में मोदी जी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। जमीन के मामले में यूपी गवर्नमेंट फैसला करेगी, लेकिन मोदी के पीएम बनने से यूपी गवर्नमेंट पर दबाव रहेगा। सदर सांसद योगी आदित्यनाथ की पैरवी के बलबूते सबको हक मिल सकेगा। इसके साथ- साथ फर्टिलाइजर को चालू कराने की मांग की जाएगी। फर्टिलाइजर चलने पर यहां के लोगों को रोजगार का मौका मिल जाएगा। दुकानें खुलने से कई लोगों की रोजी लग जाएगी। बेरोजगारों को नौकरी मिल जाएगी। इसके अलावा लोग बीआरडी मेडिकल कालेज को एम्स की दर्जा दिलाने की मांग उठाएंगे। लोगों का कहना है कि पूर्वांचल, बिहार और नेपाल के पेशेंट का इलाज मेडिकल कालेज में होता है। बीआरडी को एम्स बनाने से यहां मरीजों को अत्याधुनिक फैसिलिटीज मिलेंगी। इतना सुधार होने के बाद सिटी सूरत बदल जाएंगी। जो बदहाली लोग झेल रहे हैं उससे निजात मिलने की उम्मीद मानबेला के लोगों को है।

शहीदों का करेंगे नमन, सजा है मंच  

रैली में मोदी के मंच के अगल-बगल दो अन्य मंच बनाए गए हैं। मंच पर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, मंगल पांडेय और बंधु सिंह की तस्वीर वाला फलैक्स लगाया गया है। आयोजन की तैयारी में करीब पांच सौ लोगों को लगाया गया है, जो दिन रात मेहनत करके मंच, बैरीकेडिंग, हेलीपैड तैयार कर रहे हैं। काम कर रहे लोगों ने बताया कि शहीदों का नमन किया जाएगा। इसलिए मंच पर उनका फलैक्स लगाया गया है।

एक करोड़ से अधिक के खर्च का है अनुमान

रैली से जुड़े लोगों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारियों में करीब एक करोड़ का खर्चा हुआ है। 36 लाख के टेंट, चार लाख की लाइट्स, 12 लाख का साउंड, नौ लाख रुपए के खर्च से पांच एलसीडी लगाये जाएंगे। रैली के मैदान को बराबर करने में दो लाख का खर्च, हेलीपैड बनाने में ईट, सीमेंट और मजदूरी मिलाकर पांच लाख का खर्च बताया जा रहा है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि मोदी की रैली के लिए पांच करोड़ की मदद हाईकमान से की गई है। हालांकि पूछने पर बीजेपी के एक बड़े नेता इसे मुस्कुराकर टाल गए। नेताओं ने कहा कि पब्लिक खुद खर्च कर रही है।

तुम क्या कर रहे हो, घर जाओ

मोदी की रैली की तैयारी पर वेंस्डे दोपहर गुजरात पुलिस ने नाराजगी जताई। गुजरात पुलिस के आईजी ने जब मंच, हेलीपैड का इंस्पेक्शन किया तो उनको व्यवस्था में कई खामियां नजर आई। मौके पर लोकल पुलिस के एक दारोगा को देखकर आईजी ने कहा तुम क्या कर रहे हो। तुम भी घर चले जाओ। उन्होंने तत्काल पार्टी से जुड़े से लोगों से बात की। मेयर डॉ सत्या पांडेय और नगर आयुक्त आरके त्यागी से बात कराने को कहा। गुजरात पुलिस का तेवर सामने आने के बाद 15 मिनट के भीतर एक दर्जन से अधिक पुलिस की व्हीकल पहुंच गई। पीएसी, आरएएफ, फायर ब्रिगेड का अमला फटाफट पहुंचने लगा।

रैली में इतनी भीड़ का है अनुमान

रैली से जुड़े लोगों ने बताया कि कम से कम पांच लाख लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है। बीजेपी के डॉ सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि एक लाख से अधिक बाइक, कम से कम 50 हजार फोर व्हीलर और 20 हजार बस आएंगी। इसके साथ- साथ पास पड़ोस एरिया के लोग शामिल होंगे। पूर्वांचल के साथ- साथ दिल्ली, लखनऊ, कानपुर अन्य कई जगहों से लोग रैली में आ रहे हैं।

जरूरत पडऩे पर जाएं रैली वाले रास्तों पर

रैली में भारी भीड़ उमडऩे की संभावना भाजपा नेता जता रहे हैं। वेंस्डे को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रेस कांफ्रेंस में गोरखपुराइट्स से अपील की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जरूरत न हो तो लोग रैली वाले रास्तों पर जाने से बचें। रैली शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद सिटी की सड़कों पर भारी भीड़ रहेगी।

मिलता रहेगा लाइव अपडेट

यदि रैली में जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। 7820078200 पर मिस कॉल देकर रैली से संबंधिक जानकारी ली जा सकती है। साथ ही रैली को लाइव सुनने के लिए 02245014501 पर काल किया जा सकता है। लाइव देखने के लिए www.yuvaindia.tv & www.narendramodi.in पर लॉगइन किया जा सकता है। हर पल का अपडेट लेने के लिए www.india272.com; www.facebook.com/bjp4up पर जाया जा सकता है। ट्विटर @bjpforup & bjpup.in पर जा सकते हैं।

पब्लिक के बीच डेढ़ घंटे रहेंगे मोदी

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नरेंद्र मोदी नौ बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद से प्लेन से नरेंद्र मोदी 11.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वहां से वे हैलीकॉप्टर से 12.45 बजे गोरखपुर के एमपी पालीटेक्निक के ग्राउंड पर पहुंचेंगे। वहां से 12.50 बजे वह बाई रोड गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। वहां से 01.15 बजे एमपी पालीटेक्निक के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से 01.25 बजे मानबेला के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 01.30 बजे सभा स्थल पर जाएंगे। तीन बजे उनकी सभा खत्म होगी। फिर 03.05 बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी रवाना होंगे। तीन बजकर 50 मिनट पर वाराणसी से अहमदाबाद रवाना होंगे।

चप्पे-चप्पे पर होगी निगेहबानी

सिटी में रैली को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन मुस्तैद है। वहीं रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। रैली से निकलने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर आर.के शर्मा के निर्देशन में रेलवे स्टेशन, नकहा स्टेशन, कैंट स्टेशन और डोमिनगढ़ स्टेशन पर फोर्स तैनात की गई है। स्टेशन पर आरपीएफ के 56 कांस्टेबल, 150 जीआरपी के कांस्टेबल, 15 दरोगा, 15 सेक्शन पीएसी और 10 महिला कांस्टेबल आदि पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं आरपीएफ असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि ट्रेन और स्टेशन पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी होगी।

योगी ने किसानों का साथ दिया है। रैली से किसानों को लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि फर्टिलाइजर चालू कराने, किसानों को मुआवजा दिलाने और मेडिकल कालेज को एम्स बनाने के लिए नरेंद्र मोदी प्रयास करेंगे।

बरकत अली, किसान नेता

रैली को लेकर सभी में उत्साह है। यहां दिन रात मेहनत करके रैली की तैयारी की गई है। फ्यूचर का का डेवलपमेंट देखते हुए सभी ने इसका समर्थन किया है।

सईद अहमद, मानबेला निवासी

जमीन का मामला प्रदेश सरकार है। लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने पर यहां की समस्याएं दूर हो सकेंगी। रैली से मानबेला के साथ- साथ आसपास के एरिया में रहने वाले लोगों को काफी उम्मीद है।

मनोज कुमार, मानबेला निवासी  

पहली बार ऐसा हुआ जब इतना उत्साह देखा जा रहा है। रैली ने मानबेला को नया मुकाम दिया है।

मनीष यादव, शॉपकीपर ,मानबेला

जमीन के साथ- साथ फर्टिलाइर की प्राब्लम पर मोदी की नजर जाएगी। फर्टिलाइजर चलाने का रास्ता साफ हो सकेगा।

रविंद्र कुमार, करीम नगर