मोदी अर्पित करेंगे ढाई टन चंदन

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान पशुपति नाथ मंदिर जाना तय किया है और इसके साथ ही वह मंदिर में ढाई टन सफेद चंदन दान करेंगे. इस चंदन की कीमत लगभग तीन करोड़ है.

मंदिर ट्रस्ट को मिली राहत

नरेंद्र मोदी के पशुपति नाथ मंदिर को चंदन की लकड़ी भेजने की बात के बाद पशुपति नाथ क्षेत्र विकास न्यास के मेंबर और सेक्रेटरी गोबिंद टंडन ने कहा कि मोदी ने भगवान पशुपति नाथ पर चंदन चढ़ा कर मंदिर ट्रस्ट को एक बड़ी राहत दी है. इसके बाद टंडन ने कहा कि मंदिर में पशुपतिनाथ के अभिषेक के लिए आधा किलोग्राम चंदन जरूरी होता है.

मोदी के लिए विशेष पूजा इंतजाम

मंदिर ट्रस्ट ने मोदी के लिए कुछ खास इंतजाम कर रखे हैं. इन इंतजामों के तहत मोदी द्वारा पशुपतिनाथ की पुजा किया जाना शामिल है. मोदी द्वारा भेजा गया चंदन नेपाल में भारतीय दूतावास होता हुआ मंदिर ट्रस्ट तक पहुंच चुका है. हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने मोदी के हाथों से इस चंदन को स्वीकार करने के लिए एक खास इंतजाम कर रखा है. गौरतलब है कि सावन के महिनों में शिवलिंगों का अभिषेक काफी पवित्र माना जाता है और मोदी सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में पूचा अर्चन करेंगे.

National News inextlive from India News Desk