मोदी की सबसे बड़ी भूमिका

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 30सालों का इतिहास दोहराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है और अकेले दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल की है. इस जीत में नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी भूमिका रही है. एनडीए को शानदार जीत दिलाने के बाद आज दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी का जबर्दस्त स्वागत किया गया. राजनाथ, गडकरी और हर्षवर्धन ने उनका स्वागत किया. उनके भव्य स्वागत में एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है. समर्थक नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. मोदी की विजय यात्रा शुरू हो गई है.

कॉंग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी को मिला बॉलीवुड से फिल्म ऑफर: देखें वीडियो-

क्या है शेड्यूल

दिल्ली बीजेपी ने उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, मोदी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भारी तादाद में समर्थक उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद मोदी अपने काफिले के साथ रोड शो करते हुए अशोका रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे, जहां उनका स्वागत समारोह होगा. दोपहर करीब 1 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक, बैठक के बाद नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे.

51 पंडित करेंगे पूजन

दिल्ली के बाद नरेंद्र मोदी आज शाम वाराणसी जाएंगे. यहां सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे और फिर गंगा आरती और पूजन में भाग लेंगे. देश के भावी प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासकर काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है. राज्य पुलिस के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस और गुजरात पुलिस के अधिकारी लगातार इन जगहों पर सुरक्षा इंतजामों का मुआयना कर रहे हैं. मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोगों ने खास तरह की कुछ नाव तैयार की हैं, जिस पर 51 पंडित मोदी के लिए पूजन करेंगे और मोदी इन्हीं नावों में किसी एक पर बैठेंगे.

National News inextlive from India News Desk