-पहलवान नरसिंह यादव को न्याय के लिए कांग्रेसजनों के साथ ग्रामीणों ने पीएम के संसदीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

-पत्रक न लेने पर भड़के ग्रामीणों ने ऑफिस बंद करने के लगाए नारे

VARANASI

पहलवान नरसिंह यादव को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। प्रदर्शन के बाद जब कांग्रेसजनों ने संसदीय कार्यालय में पत्रक देना चाहा तो वहां मौजूद जिम्मेदारों ने मना कर दिया। इस पर एसीएम फ‌र्स्ट अभय नारायण सिंह व सीओ भेलूपुर राजेश श्रीवास्तव को पत्रक दिया गया।

सीबीआई जांच की मांग

डोप प्रकरण में फंसे पहलवान नरसिंह के प्रकरण की सीबीआई जांच व न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीण अपने संसदीय जनप्रतिनिधि को पत्रक देने पहुंचे थे। इसके लिए नरसिंह के पिता पंचम यादव के नेतृत्व में चोलापुर से सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें कार्यालय में जाने से रोक दिया। कार्यालय में मौजूद जिम्मेदार लोगों ने बताया कि प्रदर्शन के बाद लेटर नहीं लिया जाएगा। कहा कि इस मसले को लेकर सिर्फ नरसिंह के पिता आते तो पत्रक ले लिया जाता। इस पर ग्रामीण भड़क गए और नारेबाजी करने के साथ ऑफिस के बाहर रोड पर धरना देने लगे। उनका कहना था कि जब नरसिंह पहलवान के न्याय की गुहार इस कार्यालय में नहीं सुनी जा सकती तो ऐसे ऑफिस को बंद कर देना चाहिए। ग्रामीणों ने पीएम की जगह सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक अजय राय, कांग्रेस महासचिव सतीश चौबे, कैंटोन्मेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, चोलापुर के ब्लॉक प्रमुख सुभाष यादव, जितेंद्र यादव, लालजी सोनकर, गुड्डू मौर्या, मनीष चौबे, दिलीप चौबे, दया यादव आदि शामिल रहे।