एनएएस में अध्यक्ष पद पर सपा का कब्जा

- एनएसयूआई को लगा झटका और सपा में जश्न का माहौल

- उपाध्यक्ष, महामंत्री व संयुक्त सचिव पर एबीवीपी का कब्जा

Meerut : एनएएस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर सपा छात्र सभा ने जीत दर्ज की है। एनएएस कॉलेज छात्र संघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई को झटका लगा है। वहीं, एबीवीपी ने महामंत्री, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर जीत का परचम लहराया। कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। मतगणना पूरी होने केबाद चुनाव अधिकारी डॉ़ आर्येद कुमार शर्मा ने परिणाम की घोषणा की, जिसके बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में उनकेघर केलिए रवाना कर दिया गया।

नोकझोंक के बीच हुआ चुनाव

एनएएस कॉलेज के बाहर छात्र संघ चुनाव के चलते सुबह से ही खासी गहमा-गहमी रही। अधिकांश सभी छात्र संगठनों के पदाधिकारी व उनके समर्थक यहां डेरा डाले रहे। इस दौरान कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही पुलिस को व्यवस्था बनाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। कई बार छात्र संगठनों के पदाधिकारियोंऔर पुलिस अधिकारियों के बीच नोंकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस को हलका बल प्रयोग कर छात्रों को दूर तक खदेड़ना पड़ा। सुबह नौ बजे चुनाव शुरू हुआ, जो दोपहर एक बजे तक चला। चुनाव के लिए बनाए गए 12 बूथों पर लगभग चार हजार छात्र मतदाताओं में से केवल 912 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। ढाई बजे मतगणना शुरू हुई। शाम को चुनावी नतीजे सामने आए। अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के अनुज कुमार ने 421 मत प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के पवनेश गौड़ (355) को हराया। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ज्योति देवी ने 408 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की तृप्ती शर्मा (306) को मात दी। महामंत्री पद पर एबीवीपी के ही प्रत्याशी अनिरूद्ध अच्छवान ने 306 मत प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के मो। तारिक अजीज (248) को हराया। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी केआशुतोष कंसल ने 379 मतों के साथ जीत अपने नाम दर्ज की। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी छात्र सभा के सुहैल कुरैशी (330) को हराया। कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शिखर शर्मा ने सर्वाधिक 600 मत प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने सीधे मुकाबले में समाजवादी छात्र सभा के योगेश यादव (248) को हराया। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही कॉलेज के बाहर विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों का तांता लग गया। ढोल नंगाड़ों के बीच मिठाइयां बांटी गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सभी विजयी प्रत्याशियों को अपनी सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाने का काम किया।

पद नाम पैनल वोट कुल निरस्त

अध्यक्ष अनुज कुमार सपा छात्र सभा 421 882 110

पवनेश गौड़ एनएसयूआई 355

देवेंद्र कुमार निर्दलीय 106

उपाध्यक्ष ज्योति देवी एबीवीपी 408 151 41

तृप्ति शर्मा एनएसयूआई 306

पिंकी कश्यप सपा छात्र सभा 237

महामंत्री अनिरुद्ध अच्छवान एबीवीपी 306 947 45

मो। तारिक अजीज एनएसयूआई 248

राहुल गोस्वामी सपा छात्र सभा 179

शिवा वैद निर्दलीय 127

शिवकुमार निर्दलीय 87

सं। सचिव आशुतोष कंसल एबीवीपी 379 131

ऋषभ पाराशर एनएसयूआई 230

सुहैल कुरैशी सपा छात्र सभा 330

कोषाध्यक्ष शिखर शर्मा निर्दलीय 600 848 144

योगेश यादव सपा छात्र सभा 248