मार्स की धरती की जांच करने मिशन के साथ जा रहा है एक रोबोटिक भू-वैज्ञानिक

केप केनवेरल (प्रेट्र): नासा मार्स की धरती की आंतरिक सरंचना, आर्कीटेक्चर, वहां भूंकप की स्थिति और वहां के धरातल के नीचे मौजूद गर्मी के बारे में गहराई से जानने के लिए वो यह पहला मिशन लॉन्च कर रहा है। इस मिशन के साथ नासा एक रोबोटिक भूवैज्ञानिक भी भेज रहा है, जो वहां जमकर खुदाई करेगा और वहां की धरती के भीतर के तमाम रहस्य खोज निकालेगा। बता दें कि अब तक अधिकांश अमेरिकी मिशन देश के पूर्वी तट पर मौजूद फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होते हैं, लेकिन यह मार्स मिशन अमेरिका के पश्चिमी तट से लॉन्च होगा। यह मिशन 5 मई शनिवार को कैलिफोर्निया में वेंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से भारतीय समयानुसार 4 बजे लॉन्च होने की उम्मीद है।

मंगल ग्रह का रहस्‍य जानने नासा भेज रहा है अपना रोबोट वैज्ञानिक,साथ में हैं दो फिल्‍मी कैरेक्‍टर!


United Launch Alliance
के रॉकेट से लॉन्च होगा यह मिशन

बता दें नासा का यह लॉन्च मिशन अमेरिका और यूरोप के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। नासा का इनसाइट मार्स लैंडर United Launch Alliance और उसके द्वारा बनाए गए पावरफुल रॉकेट की मदद से ही मंगल पर पहुंचेगा। दरअसल यूनाइटेड लॉन्च एलायंस वर्ल्ड फेमस कंपनी Lockheed Martin Space Systems और Boeing Defense, Space & Security की ज्वाइंट वेंचर है, जो स्पेस लॉन्च वेहिकल बनाने में एक्सपर्ट है। इस कंपनी द्वारा बनाया गया Atlas V 401 लॉन्च वेहिकल 3.8 मिलियन न्यूटन पावर यानि र्थस्ट जनरेट करेगा। तभी तो नासा का यह मार्स मिशन ठीक से लॉन्च हो पाएगा।

मंगल ग्रह का रहस्‍य जानने नासा भेज रहा है अपना रोबोट वैज्ञानिक,साथ में हैं दो फिल्‍मी कैरेक्‍टर!

फिल्मी कैरेक्टर Wall E और Eva नाम के दो छोटे सैटेलाइट लगाएंगे मार्स पर चक्कर

नासा के इस मार्स मिशन में इनसाइट लैंडर, रोबोटिक जियोलॉजिस्ट समेत छोटे यानि ब्रीफकेस के आकार के दो सैटेलाइट भी भेजे जाएंगे। हॉलीवुड एनीमेशन मूवी की तर्ज पर इन छोटे सैटेलाइट्स का नाम वॉलई और ईवा रखा गया है। ये दोनों सैटेलाइट इनसाइट लैंडर के साथ मार्स की सतह सीधे नहीं पहुंचेगे, बल्कि मंगल ग्रह के आसमान पर चक्कर लगाएंगे। इसके लिए उनमें छोटे आकार के प्रपल्शन इक्यूपमेंट लगाए गए हैं। ताकि कम वजन के साथ ये आसानी से मंगल ग्रह का चक्कर लगा सकें साथ ही साथ इनसाइट लैंडर के साथ संपर्क बना सकें।

यह भी पढ़ें:

LED लाइट और स्मार्टफोन की रोशनी से हो सकता है कैंसर! जानिए इस दावे का पूरा सच

ऐसी वैसी नहीं, खाइए डार्क चॉकलेट तो बढ़ेगी बीमारियों को जीतने की क्षमता! जानिए इसका राज

दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप फ्लाइट जर्नी हो रही है शुरु, लगातार 20 घंटे हवा में रहेंगे यात्री!

International News inextlive from World News Desk