दाउदपुर मोहल्ले के लल्लन, एडवोकेट सूर्य प्रकाश, संजय तिवारी, साहबलाल, सरिता और रामचंदर ने बताया कि वेडनेसडे की आधी रात करीब एक बजे मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर यूपी 53 बीटी 4326) उनके घर के सामने से बेहद तेज रफ्तार से गुजरी। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कइयों की जान जोखिम में पड़ गई। बेकाबू होकर कार सड़क को छोड़ पटरी पर आ गई और सड़क के किनारे खड़े दो ठेलों, टेलीफोन के खंभे आदि को अपनी चपेट में ले लिया।

दस फीट दूर गया टेलीफोन का पोल

घटना में ठेले पर सो रहे देवव्रत कुमार और आनंद घायल हो गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने रास्ते में खड़े टेलीफोन के खंभे को उखाड़कर दस फीट दूर फेंक दिया। रास्ते में ही सीवर टैंक पर सो रहे रामासरे यादव के ऊपर से कार उछलती हुई दूर जाकर नाले में गिर गई। लोगों का कहना है कि ऊपर वाले की कृपा से तीन जानें बाल-बाल बचीं।

तीन के खिलाफ तहरीर

लोगों ने बताया कि गाड़ी में बैठे लोग नशे में थे। लोगों ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की तो वे धमकियां देने लगे। बाद में पुलिस को फोन करने पर पैडलेगंज पुलिस चौकी से अपाचे सवार जवान आए और लोगों को थाने पर ले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार थर्सडे इवनिंग तक तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। इनमें भरवलिया बुजुर्ग का मोहन गुप्ता और प्रकाश कन्नौजिया तथा आर्यन हॉस्पिटल के डॉ। संजय यादव का नाम सामने आ रहा है.