तोड़फोड़ का विरोध करने पर नर्सिगहोम के कर्मचारी को भी पीटा

नर्सिगहोम के कर्मचारी की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ALLAHABAD: जार्जटाउन क्षेत्र स्थित राज नर्सिंगहोम में सोमवार की रात कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ करने वालों ने कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा। कर्मचारियों की जम कर पिटाई की। यह देख एकजुट हुए कर्मचारियों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो वे हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। नर्सिगहोम के कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आरोपियों की तलाश जारी

राज नर्सिगहोम जार्जटाउन थाना क्षेत्र के राउदर रोड पर स्थित है। सोमवार को करीब दस बजे नशे में धुत कुछ युवक नर्सिगहोम में जा घुसे। घुसते ही वे वहां तैनात कर्मचारियों से विवाद शुरू कर दिए। यह देख कर्मचारी अमरजीत सिंह यादव उन्हें युवकों को रोकने की कोशिश करने लगा। विरोध देख नशे में धुत युवाओं ने नर्सिगहोम में तोड़फोड़ करते हुए उस कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। यह देख नर्सिगहोम के अन्य कर्मचारी उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। खुद को घिरते देख हंगामा कर रहे युवक धमकी देते व हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं .सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पड़ताल में पुलिस ने मौके से कारतूस के कई खोखे बरामद की है। पुलिस ने एक कर्मचारी की तहरीर पर शुभम पुत्र दशरथ समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने कहा कि नर्सिगहोम में तोड़फोड़ व मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।