11 हफ्तों में 600 कम्यूनल घटनाएं

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के 11 हफ्ते के कार्यकाल में देशभर में 600 से अधिक कम्यूनल घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में उत्तरप्रदेश की हालत काफी खराब है. गौरतलब है कि हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार ने एक खबर निकाली थी जिसमें उत्तरप्रदेश में हुए माइक जैसे मुद्दे पर हुए सांप्रदायिक मामलों का जिक्र था.

सबके लिए चिंता का विषय

सोनिया गांधी ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकार के लिए नही बल्कि सभी के लिए चिंता का विषय है. इसके बाद सोनिया गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और यूपी में इतने कम समय में 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 के शासन में इतनी हिंसा नही थी. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने सभी पॉलिटिकल पार्टियों को सेकुलर सोसाइटी को बढ़ावा देने की बात की.

मनीष तिवारी ने ठहराया सही

कांग्रेस पार्टी प्रेसीडेंट की बात को सही ठहराते हुए कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सोनिया जी ने ठीक ही कहा है. इसके अलावा शिवसेना ने कहा कि जब से काग्रेस सत्ता से बाहर गई है तब से सांप्रदायिक घटनाएं कम हो गई हैं. इस बारे में सपा नेता ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधा है और कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि कम्यूनल हिंसा से ग्रस्त राज्यों की मदद करेगी और स्वयं हिंसा करा रही है.

जवाब दिया बीजेपी ने

इस मुद्दे पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डिवाइड एंड रूल की अवधारणा पर काम करती है. इस बारे में सदन में चर्चा होने दीजिए फिर देखते हैं कि कांग्रेस क्या रुख दिखाती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk