अपने लापता हसबेंड को ढूंढने निकली एक ट्राइबल वोमेन की कहानी लायर्स डाइस को इस बार इंडिया की ओर से ऑस्कर के लिए सलेक्ट किया गया है. 2015 के 87th अकादमी अवॉर्डस में ये फॉरेन लेंग्वेज की बेस्ट फिल्मों के कैटेगरी में इंडिया का रिप्रेजेंटेशन कर रही है. 2015 के आस्कर अवॉर्डस 22 फरवरी को होंगे. 'लायर्स डाइस' को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के सुपर्ण सेन ने बताया कि ऑस्कर के लिए 'लायर्स डाइस' के अलावा 29 दूसरी फिल्मों ने भी नाम दिया था क्योंकि FFI ही हर साल इंडिया की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली फिल्म का सलेक्शन करता है. ट्राइबल वुमेन की रोड ट्रिप पर बेस्ड ये फिल्म इंडो तिब्बत बॉर्डर के पर बने एक विलेज से स्टार्ट होती है. इस विलेज में रहने वाली ये औरत अपने हसबेंड को ढूंढना चाहती है जो दिल्ली में काम की तलाश में जाता है लेकिन बाद में उसकी कोई खबर नहीं मिलती. वो अपनी बेटी के साथ उसे ढूंढने निकलती है जिसमें आर्मी से भागा एक सोल्जर उसकी हेल्प करता है.

फिल्म 'लायर्स डाइस' के लिए थापा को बेस्ट एक्ट्रेस राजीव रवि, जो डायरेक्टर गीतू के हसबेंड भी हैं, को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. अब तक किसी इंडियन फिल्म ने फॉरेन फिल्म कैटेगरी में आस्कर अवॉर्ड नहीं हासिल किया है.  आमिर खान की फिल्म लगान 2001 में ऑस्कर के फाइनल फाइव में पहुंचने में कामयाब हुई थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk