क्रूशियल दौर से गुजर रही है बॉटनी

इस वक्त बॉटनी अपने सबसे क्रूशियल दौर से गुजर रही है, क्योंकि बहुत सारे एलियंस इस फील्ड में घुस चुके हैं। पूरे देश में वर्कशॉप ऑर्गेनाइज की जा रही है। नेक्स्ट जनरेशन को चाहिए कि पौधों के बारे में हर जरूरी इंफॉर्मेशन कलेक्ट करे। यह बातें कॉन्फ्रेंस में चीफ गेस्ट प्रो। एचवाई मोहन राम ने कहीं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पिछले दो-तीन मंथ में डेंगू के काफी पेशेंट मिलें है, यही वजह है कि पपीते की पत्ती का जूस 6 हजार रुपए लीटर तक बिक रहा है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि मेडिसिन के नए सोर्सेज के बारे में इंफॉर्मेशन कलेक्ट करें। इसके साथ ही रिसोर्सेज को भी बढ़ाने की कोशिश की जानी चाहिए।

देश भर से पहुंचे 400 सांइटिस्ट और रिसर्च स्कॉलर्स

गोरखपुर यूनिवर्सिटी द्वारा ऑर्गेनाइज ऑल इंडिया बॉटनिकल कॉन्फ्रेंस में देश भर के 400 से ज्यादा साइंटिस्ट और रिसर्च स्कॉलर्स इकट्ठा हुए। दीक्षा भवन में ऑर्गेनाइज इस कांफ्रेंस में बतौर चीफ गेस्ट बॉटनी फील्ड में इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुके प्रो। एससी महेश्वरी रहे। इसके अलावा प्रो। एचवाई मोहन राम, प्रो। आरपी शुक्ला, प्रो। एके कौल, प्रो। बीपी सिंह समेत बड़ी तादाद में फेमस बॉटनिस्ट मौजूद रहे। प्रोग्राम की अध्यक्षता वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने की। गेस्ट का वेलकम एचओडी प्रो। पीपी उपाध्याय ने किया। इंडियन बॉटनिकल सोसाइटी के सेक्रेटरी प्रो। बीपी सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान बॉटनी की बुक्स का विमोचन भी किया गया। आभार ज्ञापन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो। एनएन त्रिपाठी ने किया। इस दौरान टेक्निकल सेशन में रिसर्च स्कॉलर्स और मौजूदा लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया।

कल्चर ईव में दिखी इंडियन कल्चर की झलक

बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्फ्रेंस में फ्राइडे को कल्चरल ईव ऑर्गेनाइज की गई। इसमें अमित, अरविंद, अश्वनी, रवि, मयंक, अर्चना ने स्मृति दत्ता के डायरेक्शन में वंदे मातरम को भारतीय शैली में डांस प्रेजेंट किया। वहीं राजस्थानी 'हेला कालवेलियाÓ डांस पर गोरखपुर डांस ग्रुप की शुभम, शिवानी, एश्वर्या, साक्षी, मेनका, आकांक्षा, अंकित, प्रियंका ने अपनी परफॉर्मेंस दी। वहीं सृष्टि ओडिसी डांस संस्थान दरभंगा बिहार के आर्टिस्ट्स ने महिषासुर और शुम्भ-निशुम्भ राक्षसों के वध का मंचन किया। भगवान शिव की स्तुति पर संस्कृति नृत्य संस्थान के आर्टिस्ट्स ने भरत नाट्यम शैली में डांस प्रस्तुत किया। प्रोग्राम का मेन अटै्रक्शन सीता स्वयंवर रहा। ऑर्गेनाइजर डॉ। विनीता पाठक ने प्रोग्राम का संचालन किया।

National News inextlive from India News Desk