- बीएचयू में तीन दिवसीय इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थेसिओलॉजिस्ट के 9वें नेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

VARANASI

इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थेसिओलॉजिस्ट के 9वें नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर चार सीनियर डॉक्टर्स को विशिष्ट योगदान के लिए फेलोशिप प्रदान की गयी। इसके साथ ही ख्0 अन्य डॉक्टर्स को इंडियन डिप्लोमा इन रीजनल एनेस्थीसिया की उपाधि प्रदान की गयी। उद्घाटन समारोह से पहले एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे सुरक्षित निश्चेतना व गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में सहायक विषयों जैसे एकमो मशीन जो कृत्रिम फेफड़े व हार्ट के रूप में काम करती है, के प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में अत्यंत महत्वपूर्ण रक्त संचार व ह्रदय की कार्यप्रणाली की निगरानी (हिमोडाइनामिक मॉनिटरिंग) के लिए उपलब्ध संसाधनों व तरीकों पर भी कार्यशाला की गयी। कोऑर्डिनेटर प्रो एसके माथुर ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में अगले दो दिन में को देश विदेश से आये विभिन्न ख्यातिलब्ध विषय विशेषज्ञों के लेक्चर होगा। जिसका लाभ उठाने के लिए लगभग तीन सौ चिकित्सक वाराणसी आ रहे हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान जिन विषयों पर व्याख्यान व अन्य अकादमिक गतिविधियां होंगी वे विषय गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों में सुरक्षित निश्चेतना से संबंधित तो होंगे ही साथ ही आई.सी.यू। में भर्ती मरीजों के सुरक्षित व सफल उपचार पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।