- बाबू सिंह व चौक स्टेडियम में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

-

LUCKNOW :

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में डॉ। शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान एवं भारतीय हैण्डीकैप्ड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बुधवार को आयोजित 16वीं डॉ। शकुंतला मिश्रा दृष्टिबाधित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही ने किया। इस मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, संसद सदस्य राज्य सभा, न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा, न्यायमूर्ति अनिल कुमार, तथा डॉ। शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति निशीथ राय मौजूद रहे।

पहला लीग मैच

प्रतियोगिता के लीग मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं चौक स्टेडियम खेले गये। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, उड़ीसा एवं महाराष्ट्र की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला लीग मैच उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 बनाये जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मो। फैजल रहे।

दूसरा लीग मैच

प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच हिमांचल प्रदेश व झारखंड के मध्य केडी सिंह बाबू स्टेडियम खेला गया। हिमांचल प्रदेश की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में झारखंड की टीम मात्र 66 रन ही बना सकी। इस तरह हिमांचल प्रदेश की टीम ने 124 रन से जीत लिया। विष्णु को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

तीसरा लीग मैच

प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच हरियाणा व ओडिसा के बीच चौक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें ओडिसा की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 104 रन बनाये। जिसके जवाब में ओडिसा की टीम ने बिना विकेट खोये 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओडिसा टीम के खिलाड़ी पंकज भुये को मैन ऑफ द मैच मिला।

चौथा लीग मैच

प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच राजस्थान व बिहार के मध्य चौक स्टेडियम खेला गया। राजस्थान की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाये। जिसके जवाब में बिहार की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। नरेश को उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।