ALLAHABAD: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान उप्र के 39 जिलों सहित इलाहाबाद में 16 से 29 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके लिए पांच हजार से अधिक सर्च टीमे गठित की गई हैं। प्रत्येक सर्च टीम में एक आशा या आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित एक पुरुष कार्यकर्ता होगा। सर्च के दौरान सुन्न, संवेदन रहित दाग धब्बों, गांठ, हाथ पैर की सुन्नता या विकृतियों के आधार पर लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जाएगी। सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टीरियम लेप्री नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाला रोग है। जो ससमय एमडीटी दवाओं के सेवन से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इलाज में रिफैम्पिसिन, डैपसोन व क्लोफाजिमीन आदि दवाएं शामिल हैं। जिसे 6 से 12 माह तक खाना पड़ता है। जो हॉस्पिटल में निशुल्क उपलब्ध है। शीघ्र इलाज कराने से कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता से बचा जा सकता है।