-नेशनल लोक अदालत में तीन हजार पेंडिंग केसेज को किया गया डिस्पोज

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर सिविल कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 5.5 लाख रुपए के केसेज का डिस्पोजल किया गया। इसके अलावा कोर्ट द्वारा डिस्पोजल किए गए केसेज से 71 करोड़ रुपए का रिवेन्यू में कलेक्ट किया गया। इस दौरान तीन हजार पेंडिंग केसेज को डिस्पोज किया गया। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 2 अक्टूबर 2014 से 6 दिसंबर तक के मामले को शामिल किया गया है। इलेक्शन के बावजूद थानावार टोटल 22 हजार लोगों को नोटिस भेजा गया था। इस लोक अदालत में जुस्को के वाटर व इलेक्ट्रिसिटी बील से संबंधित 41 हजार मामले का निष्पादन हुआ। इससे जुस्को को 19 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। लोक अदालत के जरिए कोर्ट में पेंडिंग लगभग तीन हजार मामलों का भी निपटारा किया गया। इसके अलावा फैमिली कोर्ट के 261 मामलों व विभिन्न प्रकार के 55 क्लेम का भी निपटारा किया गया।

-----------------

कई मामलों का किया गया निपटारा

JAMSHEDPUR : जमशेदपुर सिविल कोर्ट में सैटरडे को नेशनल लोक अदालत की शुरुआत हुई। इसका इनॉगरेशन डिस्ट्रिक्ट जज ने किया। मौके पर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज अनंत विजय सिंह ने कहा कि लोक अदालत से लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है और आगे में इस तरह लोक अदालत लगते रहेंगे। डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि लोक अदालत का असली मकसद सोसाइटी को सुरक्षा प्रदान करना व समाज के सभी लोगों को जस्टिस मिल सके, इसका प्रयास करना है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एमपी बनर्जी सहित अन्य ने अपनी बातें रखीं। नेशनल लीगल सर्विसेज की हेल्प से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ख्0 बेंच लगाए गए हैं। इस दौरान मुख्य रुप से एक्साइज एक्ट, फॉरेस्ट एक्ट, चेक बाउंस, विद्युत अधिनियम, लेबर लॉ व मिनिमम वेज, विवाह प्रताड़ना, बैंक, एक्सीडेंट कम्पेनसेशन, भू-अधिग्रहण, खान अधिनियम, पारिवारिक वाद, दिवानी, कंज्यूमर फोरम के अलावा दूसरे क्रिमिनल केसेज को भी सॉल्व किया गया। मौके पर एसएसपी अमोल वी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, रूरल एसपी शैलेंद्र सिन्हा, बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एमपी बनर्जी सहित अन्य प्रेजेंट थे।