-कमेटी ने तीन ट्रेनों के स्टॉपेज एवं अकाल तख्त को डेली चलाने को पत्र सौंपा

PATNA CITY : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार पूर्वाह्न तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब पहुंचे। तख्तश्री कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह ने उन्हें पीएम को यहां लाने की बात कही। इस पर शाह ने कहा कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पटना साहिब पहुंचेंगे। महासचिव ने उन्हें मांगों का पत्र भी सौंपा। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, रामकृपाल यादव, लोकलेखा समिति के चेयरमैन नंदकिशोर यादव, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय आदि थे। इन सबों का स्वागत तख्तश्री कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, महाराजा सिंह सोनू, आरएस जीत आदि ने किया। दशमेश दरबार में मुख्य ग्रंथी भाई बलदेव सिंह ने इन सबों को गुरु के आशीष के रूप में सरोपा प्रदान किया। शाह कुछ देर यहां बैठकर शबद कीर्तन सुने।

पटना साहिब का हो कायाकल्प

महासचिव ने सौंपे पत्र में कहा कि पटना साहिब स्टेशन का कायाकल्प कर नान्देड़ साहिब और आनंदपुर साहिब के लिए सीधी ट्रेन शुरू की जाए। अकालतख्त में लंबी वेटिंग होने से इसे डेली चलाई जाए। पटना-हजूर साहिब नान्देड़ पूर्णा एक्स को पटना साहिब से चलाया जाए। कुंभ एक्स। में हरिद्वार एवं हेमकुंड साहिब जाने वाले की सुविधा के लिए पटना साहिब स्टेशन पर स्टापेज दे इसमें और नान्देड़-पूर्णा में दो-दो स्लीपर एवं एक-एक एसी थ्री की बोगी पटना साहिब से जोड़ी जाए। यहां बीजेपी के लोकल नेता एवं वर्करों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नाराबाजी कर जबरदस्त स्वागत किया।