राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शहर के विभिन्न संस्थानो में हुए विभिन्न आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरकारी से लेकर प्राइवेट संस्थाओं में विभिन्न आयोजन हुए। प्रोग्राम्स में मौजूद छात्रों के साथ अन्य सभी ने मतदान हर हाल में करने की शपथ ली। सबसे बड़ा आयोजन एमएनएनआईटी और विकास भवन प्रांगण में हुआ। यहां जिलाधिकारी ने खुद मौजूद रहकर पब्लिक को मतदान करने का महत्व बताया और आग्रह किया कि सभी जागरूक मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

कॉलेजों में हुए विविध आयोजन

आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में प्रिंसिपल रमा सिंह की देखरेख में छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। संचालन रंजना त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर टीचर्स के साथ छात्राएं मौजूद रहीं। ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रैली, परिचर्चा एवं मतदान हेतु शपथ का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ। अरविन्द कुमार मिश्र एवं डॉ। विवेक कुमार राय द्वारा दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों के साथ किया गया। चीफ प्रॉक्टर डॉ। मान सिंह ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में सभी इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन डॉ। इरम फरीद उस्मानी, डॉ। शमा रानी एवं डॉ। गुलशन अख्तर के निर्देशन में किया गया। सभी स्वयं सेविकाओं को वोटर फार्म वितरित किए गए और उनसे सम्बधित शंकाओं का समाधान किया गया। एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय के छात्र परिषद, छात्र कल्याण परिषद, एनएसएस ईकाई एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं को जागरूक करने हेतु निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी में मतदाता जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों एवं रोवर रेंजर्स टीम ने उत्साह से प्रतिभाग किया। रैली में करछना तहसील के उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता एवं तहसीलदार अरविंद कुमार मिश्र शामिल हुए। केपी ट्रेनिंग कॉलेज में विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों ने विचार व्यक्त करते हुए मतदान को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताया।

थीम नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड

एमएनएनआईटी में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डीएमम/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल वाई, डायरेक्टर प्रो। राजीव त्रिपाठी तथा सीडीओ इमैनुअल पाल ने दीप प्र”वलित करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बेस्ट बीएलओ, मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं एमएनएनआईटी के छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिए गए। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बीबीएस इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला आइकनों द्वारा मतदाता को जागरुक करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में शुक्रवार को उप कुलसचिव भण्डारण डॉ। सीमा शाह ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि लोगो को मतदान के लिए जागरुक करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड है।