- घरों से लेकर मंदिरों तक में हो रहे विशेष अनुष्ठान

- नवरात्र के पांचवें दिन स्कंद माता स्वरूप का हुआ पूजन

<- घरों से लेकर मंदिरों तक में हो रहे विशेष अनुष्ठान

- नवरात्र के पांचवें दिन स्कंद माता स्वरूप का हुआ पूजन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: अपने भक्तों की मुरादें पूरी करने वाली जगत जननी मां आदिशक्ति के दर्शन व पूजन की धूम इन दिनों सिटी के घर-घर में दिखाई दे रही है। मां के जयकारों की गूंज घरों से लेकर मंदिरों तक में सुनाई दे रही है। थर्सडे को नवरात्र के पांचवें दिन मंदिरों व घरों में मां के स्कंद माता स्वरूप का पूजन किया गया। भक्तों ने भी पूरी श्रद्धा के साथ मां के स्कंद माता स्वरूप को स्मरण करके उनकी आराधना की। नवरात्र पर कल्याणी देवी मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्री देवी भागवत पुराण कथा के दौरान व्यास पं। श्रीकांत शर्मा ने मां जगदंबा की पूजा अर्चना उनके विभिन्न स्वरूपों में किए जाने की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि श्री देवी भागवत पुराण की रचना क्8000 श्लोकों से की गई है।

बड़ी मोहक है मां की छवि

नवरात्र के नौ दिनों तक प्रमुख देवी मंदिरों में मां का विशेष श्रृंगार होता है। इस क्रम में फ्राइडे कल्याणी देवी, ललिता देवी, खेमा माई मंदिर, अलोपशंकरी देवी मंदिरों में मां का विशेष श्रृंगार देखने के लिए भक्त उमड़ पड़े। देर रात तक भक्त मां के विशेष श्रृंगार का दर्शन करने पहुंचते रहे। मां कल्याणी देवी मंदिर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चले शतचंडी महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों ने आहूति डाली।