शुरू हो गया नवरात्र व्रत  
हिंदी नववर्ष की शुरुआत के साथ ही शुरू हो गया है भक्ति और श्रद्धा का सीजन। जी हां, हम बात कर रहे हैं चैत्र की नवरात्र की। मंडे को विक्रम संवत की शुरुआत के साथ ही नवरात्र स्टार्ट हो गई। और इसके साथ ही भक्तों ने व्रत करना भी शुरू कर दिया है। डॉक्टर्स की मानें तो इस गर्मी में व्रत के दौरान हेल्थ पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

मंदिरों में जुटी भीड़
नवरात्र के पहले दिन के साथ ही सिटी के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटना स्टार्ट हो गई। साकची स्थित शीतला मंदिर के प्रधान पुजारी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि मंडे को सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगने लगा। एक अनुमान के तौर पर पहले दिन करीब 1,500 से 2,000 लोगों ने पूजा-अर्चना की। इतना ही नहीं कई पŽिलक प्लेसेज जैसे तुलसी भवन आदि में भी मां का दरबार सजाकर सामूहिक पूजा की गई।

रखें द्धद्गड्डद्यह्लद्ध का ख्याल
नवरात्र व्रत कर रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा सजग रहें क्योंकि डॉक्टर्स का मानना है कि इस टेम्प्रेचर में इम्प्रॉपर डायट आपको बीमार भी कर सकती है। एमजीएम हॉस्पिटल के फिजीशियन डॉ बलराम झा का कहना है कि व्रत के दौरान कुछ एक्स्ट्रा विटामिंस लें। इसके लिए सीजनल फ्रूट्स काफी अच्छा सोर्स है। व्रत के दौरान डिहाइड्रेशन के चांसेज ज्यादा हो जाते हैं। इसलिए खूब पानी पियें। हो सके तो पानी में ग्लूकोज मिलाकर पियें। ग्लूकोज आपको एक्स्ट्रा एनर्जी देगा।
 

चैत्र नवरात्र कैलेंडर

31 मार्च     घट स्थापना, कलश स्थापना
1 अप्रैल     सिंधरा दूज, द्वितीया
2 अप्रैल    गौर तीज, सौभाग्य तीज
3 अप्रैल    वरदविनायक चतुर्थी
4 अप्रैल    श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत, नाग व्रत पूजन
5 अप्रैल    स्कंद षष्ठी, यमुना जयंती
6 अप्रैल     महासप्तमी व्रत, चैती छठ, विजया सप्तमी
7 अप्रैल    श्री दुर्गा महाष्टमी, अन्नपूर्णा अष्टमी
8 अप्रैल    राम नवमी

Report by : jamshedpur@inext.co.in