इतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से मरियम पहुंचेंगी पाकिस्तान
लाहौर (पीटीआई)।
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को पाकिस्तान के किसी भी हवाई अड्डे पर उनके आगमन के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया है। बता दें कि मरियम ने पाकिस्तान लौटने का अपना शेड्यूल रविवार को मीडिया के साथ साझा किया था। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को इतिहाद एयरवेज की फ्लाइट ईवाई-243 से सीधे लाहौर हवाई अड्डे पर 6:15 बजे पहुंचेगी।

एनएबी करेगी गिरफ्तार
पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर ने मीडिया से कहा, 'सरकार लाहौर हवाई अड्डे पर कोर्ट के ऑर्डर्स के साथ नवाज शारीफ और उनकी बेटी मरियम का इंतजार करेगी और उनके आगमन पर अदालत के आदेश का पालन करते हुए उन्हें गिरफ्तार करेगी।' इसके अलावा राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो (एनएबी) ने भी यह घोषणा की है कि वह शुक्रवार को लाहौर में उनके आगमन पर दोनों को गिरफ्तार करेगी। एनएबी के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वे दोनों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के साथ करीब 6 बजे लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे जायेंगे।

रावलपिंडी की अदियाला जेल ले जाया गया सफदर

बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। इस मामले में सफदर को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल ले जाया गया। नवाज शरीफ इन दिनों बेटी मरियम के साथ लंदन में अपनी पत्नी कुसुम का इलाज करा रहे हैं, कुसुम को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था इसके बाद से वो कोमा में हैं।

पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की पत्नी को लंदन में कार्डियक अरेस्ट, हालत गंभीर

नवाज शरीफ बोले, पाक गृह मंत्री एहसान इकबाल पर हमला 1,000 रुपये बाटने का नतीजा

International News inextlive from World News Desk