इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की एक एंटी-करप्शन कोर्ट ने सोमवार को अल-अजीजिया स्टील मिल्स और एक अन्य भ्रष्टाचार मामले में नवाज को दोषी करार देते हुए सात साल जेल की सजा सुनाई है। जियो टीवी ने बताया कि जज ने अपने फैसले में कहा कि अल-अजीजिया संदर्भ में 68 वर्षीय पूर्व पीएम के खिलाफ ठोस सबूत है और वह इस मामले में मनी ट्रेल उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे। फैसला सुनाए जाने के वक्त शरीफ भी अदालत में मौजूद थे। बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के खिलाफ बचे दो भ्रष्टाचार के मामलों को समाप्त करने के लिए सोमवार की समय सीमा निर्धारित की थी।

पहले भी हो चुकी है सजा
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 8 सितंबर, 2017 को नवाज शरीफ के खिलाफ अदालत में तीन मामले - एवेंफील्ड प्रॉपर्टीज केस, फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट केस और अल-अजीजिया स्टील मिल्स केस को दर्ज कराया था। जुलाई, 2017 में पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया था। जुलाई 2018 में जवाबदेही अदालत ने शरीफ, उनकी बेटी मरियम और उनके दामाद रिटायर कप्तान मोहम्मद सफदर को एवेनफील्ड मामले में दोषी करार देते हुए 11 साल, आठ साल और एक साल जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, तीनों को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सितंबर में जमानत दे दी थी।

1400 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ के भाई पर पाक अदालत सख्त, बढ़ाई 14 दिन की रिमांड अवधि

पाकिस्तान : मुंबई हमले से जुड़े देशद्रोह मामले को लेकर अदालत में पेश हुए पूर्व पीएम नवाज शरीफ और अब्बासी

International News inextlive from World News Desk