न्यूयॉर्क में करेंगे मनमोहन से मुलाकात

उन्होंने कहा कि जब वह अगले माह संयुक्त राष्ट्र की बैठक के लिए न्यूयॉर्क पहुंचेंगे तो वहां भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे. तब वह दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में उनके साथ विमर्श करेंगे. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए भारतीय सैनिकों की हत्या को लेकर उपजे तनाव की समीक्षा के लिए विदेश मंत्रालय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत को नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में युद्धविराम जारी रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए. हालांकि, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में मंगलवार की उस घटना का कोई जिक्र नहीं किया गया है जिसमें पाकिस्तानी सेना के विशेषज्ञ दस्ते ने भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी.

एलओसी पर बनी रहे शांति

शरीफ ने कहा कि दोनों देशों के लिए बेहद जरूरी है कि नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम सुनिश्चित करने व उसे बनाए रखने के प्रभावी कदम उठाएं. यह दोनों देशों के नेतृत्व का कर्तव्य है कि अफवाहों की स्थिति आने की इजाजत नहीं दें और भरोसा और विश्वास कायम करने के लिए रचनात्मक ढंग से आगे बढ़ें. शरीफ ने कहा कि वह न्यूयॉर्क में सिंह से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय जवानों की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्ते कड़वे हो गए हैं. भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी ने संसद में गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना के विशेषज्ञ दस्ते उस हमले में शामिल थे. गुलाम कश्मीर की ओर से एक दल ने नियंत्रण रेखा के इस पर आकर भारतीय सैनिकों की हत्या की. भारतीय जवानों की हत्या की घटना में अपने सैनिकों के शामिल होने से पाकिस्तान पहले ही इन्कार कर चुका है.

रिश्ते सुधारने पर दृढ़ है पाक

उसने यह भी कहा है कि नियंत्रण रेखा पर भारत की हुई है गोलीबारी में उसके दो सैनिक घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय से जारी बयान में शरीफ की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान भारत के साथ मौजूदा व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए राजनीतिक व सैन्य दोनों स्तरों पर  तैयार हैं. वह सभी मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत के जरिये रिश्ते सुधारने पर दृढ़ है. बैठक में सूचना मंत्री परवेज राशिद, राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातमी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

International News inextlive from World News Desk