अपने सरप्राईजिंग पाकिस्तान विजिट पर मोदी ने भेंट किया था साफा

जटी उमरा में स्थित पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निवास रायविंद पैलेस के सूत्रों ने बताया शरीफ को यह ‘भारतीय राजस्थानी गुलाबी साफा’ शुक्रवार को यहां आए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी थी। पीएमएल-एन सूत्र ने कहा, ‘मोदी द्वारा तोहफे में दिया साफा बांध कर शरीफ ने पड़ोसी मुल्क के प्रति अपने इरादे को दर्शाया है। मोदी के बहुमूल्य तोहफे को इज्जत भी दी है।’ मरयम नवाज की पुत्री मेहरुन्निसा  की शादी मशहूर उद्योगपति चौधरी मुनीर के बेटे रहील मुनीर के साथ हुई है। मरयम नवाज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेटी हैं। शुक्रवार की शाम जब मोदी रायविंद पैलेस पहुंचे थे तब सबसे पहले चौधरी मुनीर ने ही उनसे हाथ मिलाया था। मोदी ने शरीफ को नातिन की शादी की बधाई भी दी थी।

करीब 2000 अतिथितियों ने की शिरकत

रविवार को वलीमा में 2000 अतिथि आए थे। इनमें सऊदी अरब से आए अतिथियों के अलावा कुछ वीवीआइपी भी शामिल थे। मेहरुन्निसा और रहील दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त की है। सूत्रों ने बताया कि अगले महीने यूएई और ब्रिटेन में भी वलीमा दिया जाएगा। यहां दिए गए वलीमा में शरीफ के कई दोस्त नहीं आ सके। ब्रिटेन के दर्जियों ने सिला था शादी का जोड़ा : इस शादी के लिए दुल्हन और उसके रिश्तेदारों के कपड़े सिलने का काम ब्रिटेन के दर्जियों को सौंपा गया था। इस शादी की रस्में बिलकुल पारिवारिक लोगों के बीच तक ही सीमित रही। इसके बावजूद जिस तरह शरीफ के बड़े बेटे हुसैन की 1990 में हुई शादी की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई थी उसी तरह इस बार भी कुछ फुटेज मीडिया में आए।

मोदी के दौरे की पाक मीडिया में तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी के अप्रत्याशित लाहौर दौरे से पाकिस्तानी मीडिया बेहद उत्साहित है। प्रमुख अखबारों ने मोदी की इस पहल से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होने की उम्मीद जताई है। पाकिस्तान के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले अखबार ‘दैनिक जंग’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि मोदी का अचानक लाहौर आना और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सुखद वातावरण में बातचीत करना दोनों देशों के संबंधों में सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। अख़बार ने आगे लिखा है कि पाक तो हमेशा भारत के साथ अच्छे पड़ोसियों वाले संबंधों के लिए प्रयासरत रहा, लेकिन भारत की ओर से ही इस इच्छा को आमतौर पर खारिज किया जाता रहा है। इसके चलते दोनों देशों के बीच लड़ाइयां भी हुईं और क्षेत्र में हथियारों की होड़ बढ़ी। परंतु अब यह अच्छी बात हो रही है कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान द्विपक्षीय संबंध बेहतर करने के लिए भारतीय नेतृत्व की ओर से भी इच्छा व्यक्त की जा रही है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव में काफी कमी आई है।

पटेगी दूरियों की खाई  

पाकिस्तान के एक अन्य प्रमुख अखबार ‘नवाए वक्त’ का भी कहना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों की चौड़ी होती खाई को पाटने के लिए इस महीने की शुरुआत में मोदी का पेरिस में नवाज शरीफ से मिलना और फिर लाहौर स्थित उनके घर पर आना एक सकारात्मक कदम है। इस पर पूरी दुनिया में सुखद आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे समय से शत्रु बने यह दोनों देश सद्भावना के संबंध से आगे बढ़ कर दोस्ती और बेहतर आर्थिक रिश्तों की मुकाम तक पहुंच सकेंगे। सद्भावना के लिए यह सकारात्मक प्रगति भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से की गई है। एक अन्य अखबार ‘दैनिक  एक्सप्रेस’ के अनुसार भारतीय प्रधानमंत्री अचानक पाकिस्तान पहुंच गए, लेकिन राजनयिक मामलों को जानने वाले समझते हैं कि इस तरह की मुलाकात कैसी होती है? इस मुलाकात के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और कड़वाहट में कमी आएगी। जब से मोदी सत्ता में आए हैं, पाकिस्तान के बारे में उनकी आक्रामक नीति रही है। मोदी अपनी चुनावी सभाओं में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन लगता है कि अब हालात में बदलाव आ रहा है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk