बकौल सिद्दीकी, ‘मेरा मकसद ऋषि जी के बारे में कुछ कहना या उनको क्रिटिसाइज करना नहीं था. वह सीनियर एक्टर हैं और मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. मैं जिस जगह से आया हूं, वहां कोई सिनेमाघर नहीं हुआ करता था. ऋषि जी की ‘बॉबी’, ‘खेल खेल में’ और ‘कभी-कभी’ जैसी फिल्में देखने के लिए मैं मीलों चल कर जाता था.’

हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्दीकी ने कहा था कि तीस चालीस साल पहले फिल्मों में रोमांस को सिर्फ पेड़ों के आस पास घूमकर दिखाया जाता था. इस स्टेटमेंट पर ऋषि भडक़  उठे थे. गैंग ऑफ वासेपुर के एक्टर ने कहा, मैंने जो कुछ कहा वह रोमांटिक सींस की समझ को लेकर मेरा अपना नजरिया था. मुझे नहीं पता कि ऋषि जी ने इसे पर्सनली कैसे ले लिया. ऋषि जी से माफी मांगने में मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं है.’ वहीं इस पूरे डिस्प्यूट को नया टिविस्ट देते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि सिद्दीकी के स्टेटमेंट पर उनका रिएक्शन बहुत पोलाइट था, लेकिन इसे मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk