कानपुर। नवाजुद्दीन बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' के ट्रेलर में छा गए। ये ट्रेलर बुद्धवार को ही रिलीज हो गया था। अतीत के इस दमदार किरदार बाला साहेब ठाकरे के अभिनय और चाल-ढाल को नवाज ने बखूबी निभाया है। नवाजुद्दीन के अभिनय के साथ-साथ उनका मेकअप और बोलने के तरीके को देख कर लग रहा है कि सचमुच में बाल ठाकरे ही सामने बात कर रहे हैं। अभिजीत फांसे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। वहीं नवाज के अलावा ट्रेलर में एक्ट्रेस अमृता राव भी अभिनय करते दिखेंगी।
ठाकरे ट्रेलर: बाला साहेब के अंदाज में छा गए नवाजुद्दीन,अब तक मिल चुके ताबड़तोड़ इतने व्यूज
नवाज ने ठाकरे बन की दमदार एंट्री
ट्रेलर की शुरुआत दंगे के सीन से होती है। इन दंगो के बीच जो चेहरा उभर कर सामने आता है वो हैं बाल ठाकरे बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी। ठाकरे बने नवाज बड़ी संख्या में एक मैदान में मौजूद लोगों का मंच से अभिवादन करते दिखे। वहीं ट्रेलर में नवाज सबसे दमदार डायलाॅग ये मारते हैं, 'मैं जब भी कहता हूं कि जय हिंद जय महाराष्ट्र तो जय हिंद पहले कहता हूं और जय महाराष्ट्र बाद में, क्योंकि मेरे लिए मेरा देश पहले है और राज्य बाद में'। वहीं फिल्म के ट्रेलर व्यूज की बात की जाए तो इसे अब तक करीब 57 लाख बार देखा जा चुका है।
ठाकरे ट्रेलर: बाला साहेब के अंदाज में छा गए नवाजुद्दीन,अब तक मिल चुके ताबड़तोड़ इतने व्यूज
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अभिजीत फांसे निर्देशित ये बायोपिक फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने को है। वहीं इस फिल्म की रिलीज कंगना रनौत की बायोपिक फिल्म 'मणीकर्णिका' के साथ क्लैश करेगी। दरअसल कंगना की फिल्म भी 25 जनवरी को ही रिलीज होने जा रही है। हालांकि इस वक्त ठाकरे काफी विवादों से घिरी हुई है जिस वजह से ऐसा हो सकता है कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाए। यहां देखिए फिल्म का दमदार ट्रेलर...


इस वजह से विवादों में घिरी ठाकरे की बायोपिक, इन तीन डायलाॅग पर लगा कट

आमिर से अफेयर पर फातिमा ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk