feature@inext.co.in

KANPUR: कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ठाकरे से एक बार फिर अपने एक्टिंग टैलेंट से लोगों को इंप्रेस करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी का मानना है कि लोग हीरो को सिर्फ हीरो के रोल में ही देखना पसंद करते हैं। उनका कहना है कि अगर हीरो का कैरेक्टर ग्रे या निगेटिव शेड लिए होता है तो ऑडियंस उसे आसानी से एक्सेप्ट नहीं करती है। इतना ही नहीं, नवाज ने तो ये तक कह दिया कि हीरो के निगेटिव अंदाज का असर बॉक्स-ऑफिस पर भी देखने को मिलता है। लोगों को चाहिए 'गुड इमेज' ये सब नवाज ने फिल्म ठाकरे में बालासाहेब ठाकरे के रोल को रिफर करते हुए कहा क्योंकि फिल्म में ठाकरे की पर्सनालिटी के सभी साइड्स को दिखाया गया। कई लोगों ने फिल्म को इसलिए क्रिटिसाइज किया क्यों वे बाल ठाकरे के निगेटिव साइड को नहीं देख सकते थे। इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने कहा, 40-50 सालों से हम हीरोज की गुड इमेज ही दिखाते आए हैं।

'ठाकरे' को लेकर नवाज ने दिया बड़ा बयान,कहा लोग क्यों पसंद नहीं करते नेगेटिव किरदार

सोसाइटी नहीं है रेडी

नवाज कहते हैं, 'अगर मैं भी स्क्रीन पर सिर्फ निगेटिव कैरेक्टर ही प्ले करूंगा तो वो बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चलेगी। हमारी सोसाइटी इसके लिए रेडी ही नहीं है। फिल्म पिछली फिल्में 'मंटो' और 'रमन राघव', '2.0' भी इसीलिए नहीं चली थीं जबकि मैंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश की थी। लेकिन फिर मैंने रियलाइज किया हमारी सोसाइटी और ऑडियंस इसके लिए रेडी ही नहीं है।'

'ठाकरे' को लेकर नवाज ने दिया बड़ा बयान,कहा लोग क्यों पसंद नहीं करते नेगेटिव किरदार

अच्छा लगता है एप्रिसिएशन

नवाज ने खुद को मिलने वाली तारीफ के बारे में कहा, 'हर आम व्यक्ति की तरह उन्हें भी अच्छा लगता है जब उनके काम की तारीफ की जाती है। मेरी फिल्म जब चलती है तो मुझे मोटिवेशन मिलता है कि मैं और भी बेहतर परफॉर्म करूं, और भी चैलेंजिंग रोल्स प्ले करूं। वैसे भी मुझे चैलेंजिंग रोल्स पसंद हैं। मैं वो काम कर ही नहीं सकता जो मेरे कंफर्ट जोन में आता हो।'

'ठाकरे' को लेकर नवाज ने दिया बड़ा बयान,कहा लोग क्यों पसंद नहीं करते नेगेटिव किरदार

मायने नहीं रखता बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन

44 साल के इस एक्टर का कहना है कि वो इस बात से खुश हैं कि ठाकरे जो कि उनकी सोलो लीड फिल्म थी, उसे बॉक्स-ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन उनके लिए कैरेक्टर और परफॉर्मेंस ज्यादा मायने रखती है, न कि ये बात कि फिल्म कितनी कमाई कर रही हैवाोहीद। वह कहते हैं, 'सच कहूं तो मैं फिल्म के कलेक्शन या नंबर्स पर बहुत ध्यान नहीं देता लेकिन ये इंडस्ट्री बहुत ही अजीब जगह है क्योंकि यहां कई लोग हैं जो एक फिल्म को उसके कलेक्शन के बेसिस पर जज करते हैं। फिर उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि उसका कंटेंट कैसा है।'

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 की शूटिंग यहां हो रही

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से आथिया शेट्टी सीख रहीं ये चीज, साथ दिखेंगी इस फिल्म में

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk