ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब : पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ा टीपीसी टू का जोनल कमांडर अजय साव उर्फ रौशन हत्या, अपहरण, आगजनी समेत 10 मामलों में वांछित था। पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों लातेहार, गढ़वा व पलामू में पकड़ा गया नक्सली आतंक का पर्याय बन चुका था। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बुधवार को दी। उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष रौशन की गिरफ्तारी का खुलासा किया। पुलिस को पक्की खबर मिली थी कि डाक्टर से इलाज कराने रोशन शहर आनेवाला है। इसी आधार पर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम गठित की गई। इसमें शामिल कुछ लोग रोशन की पहचान कर सकते थे। इस बीच चैनपुर की ओर से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रूकवाया गया। इस दौरान वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान इसे पास से एक देसी कट्टा 315 बोर की चार जिंदा कारतूस व एक मोबाइल मिला है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

पुरस्कत किए जाएंगे पुलिसकर्मी

नक्सली संगठन टीपीसी टू के जोनल कमांडर अजय प्रसाद साव उर्फ रोशनजी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस दल के सभी अधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी एसपी मयूर पटेल ने दी है। टीम में डीएसपी अजय कुमार समेत एएसआई अर्जुन गोप, हवलदार बच्चा यादव, पुलिस महेंद्र कुमार यादव, चंद्रदेव यादव, पवन सिंह, सामंत कुमार दास, अनिल कुमार शुक्ला व चौकीदार फेकन मांझी शामिल थे।

बाइक एक्सीडेंट में तीन घायल, रिम्स रेफर

बालूमाथ थाना क्षेत्र के ढेवराही टोला के समीप बाइक दुर्घटना में बाइक पर सवार अनिल गंझू,वीरेन्द्र गंझू व सकेन्द्र गंझू बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया।