-नक्सली बंद में थमे वाहनों के पहिए, पुलिस ने बरती चौकसी

RANCHI: माओवादी सैक मेंबर आशीष दा के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों के झारखंड बंद में रांची समेत अन्य नक्सल प्रभावित जिलों में आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। रांची स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और आईटीआई बस स्टैंड में सुबह से लंबी रूट की एक भी बस नहीं चली। बस स्टैंड में पहुंचे यात्री काफी परेशान रहे। कोई साधन नहीं मिलने पर कुछ लोग वापस लौट गए, तो कुछ लोग निजी वाहन से गए। राजधानी रांची से गुमला, सिमडेगा, चाईबासा, चक्रधरपुर के लिए जाने वाली बसें नहीं खुलीं।

लांग रेंज पैट्रोलिंग

बस चालकों का कहना था कि रास्ते मे अगर कोई घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। आईटीआई बस स्टैंड पर ड्राईवर सुरेंद्र ने कहा कि पुलिस सुरक्षा देने की बात तो करती है, पर वो पूरे रास्ते कैसे देगी। मारपीट के डर से बस ही नहीं निकाली। इधर, देर रात पुलिस प्रवक्ता सह आईजी ऑपरेशन एमएस भाटिया ने बताया कि पुलिस चौकसी बरत रही है। जिले में लांग रेंज पेट्रोलिंग की जा रही है।