-लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित जेर गांव के जंगल में बुधवार की रात हुई थी मुठभेड़

-मृतक उग्रवादी गुड्डू यादव मनिका के कुई गांव का निवासी था

-चार सालों से जेजेएमपी का मेंबर था गुड्डू यादव

RANCHI(18 Jan): लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के जेर गांव स्थित जंगल में बीती रात जेजेएमपी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ एक उग्रवादी ढेर हो गया। मारे गए उग्रवादी की पहचान गुड्डू यादव के रूप में की गई, जो मनिका थाना क्षेत्र के कुई गांव का निवासी था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह पिछले चार सालों से जेजेएमपी का सदस्य था। एसपी प्रशांत आनंद के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ रायफलें बरामद की गई हैं। वहीं, एन्काउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन में एक एके-47 भी बरामद होने की सूचना है।

भिड़ने वाले थे टीएसपीसी व जेजेएमपी

पुलिस मुख्यालय में आइजी मुख्यालय आशीष भाटिया ने बताया कि बुधवार की रात तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। उग्रवादियों की जैसे ही सुरक्षा बलों पर नजर पड़ी, फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और जेजेएमपी के एक उग्रवादी को मार गिराया।