RANCHI : खलारी थाना एरिया के केडीएच मोनेट कोल वाशरी के समीप स्थित कांटा घर को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया। सोमवार की देर रात इस घटना को अंजाम देने आए नक्सलियों ने जमकर फायरिंग भी की। इस घटना के बाद जहां कोयला ढुलाई का काम ठप हो गया, वहीं कर्मियों में दहशत का माहौल है। नक्सलियों के उत्पात मचाए जाने की जानकारी मिलने पर रूरल एसपी के निर्देश पर डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह और खलारी थानेदार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। नक्सलियों की तलाशी में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।

लेवी से जुड़ा है मामला

रूरल एसपी ने बताया कि लेवी वसूली से जुड़ा यह मामला है। नक्सलियों ने इसी मकसद से कांटा घर को पहले विस्फोट से उड़ाया और फिर दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की। नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नक्सलियों व अपराधियों का है

खलारी इलाके में लंबे समय से नक्सलियों का बोलबाला रहा है। भाकपा माओवादी व टीपीसी का इल इलाके में पैठ है। कई कोल परियोजनाओं के यहां स्थित होने से लेवी को लेकर हमेशा नक्सली घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इसके अलावा कई अपराधिक गिरोह भी इस इलाके में सक्रिय हैं।

1 दिसंबर, 2016

ट्रांसपोर्टर रिंकू सरदार उर्फ मंजीत सिंह की कर दी गई हत्या।

19 नवंबर

कोयला कारोबारी खलील अंसारी उर्फ मुन्ना की अपराधियों ने कर दी हत्या।

16 अक्टूबर 2016

खलारी -मैकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने रेल पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया।

29 जुलाई 2016

नक्सलियों कंस्ट्रक्शन में लगे जेसीबी और डंफर में कर दिया था आग के हवाले।