कैसे हुआ विस्फोट?

सोर्सेज के मुताबिक, बरवाडीह डीएसपी अनूप कुमार और  मनिका थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार समेत 12 जवान मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे। वे दो वाहनों पर सवार थे। दोनों वाहन जैसे ही मनिका थाना से छह किमी की दूरी पर स्थित हुरहुरी मोड़ के पास पहुंचा, सड़क पर अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट किसी भी जवान के इंजर्ड होने की इंफॉर्मेशन नहीं मिली है। इस हादसे के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है।

पुलिस वाहन उड़ाने का था प्लान

लातेहार के एसपी एस माइकल राज ने बताया कि नक्सलियों का मकसद विस्फोट कर पुलिस के वाहन को उड़ाना था। इसलिए उन्होंने लैंड माइंस बिछाकर रखा था। हालांकि, नक्सलियों का प्लान फेल कर गया। विस्फोट के बाद सभी  जवान सुरक्षित हैं।

Crime News inextlive from Crime News Desk