-कैंप में बच्चों के लिए पीने के पानी से लेकर अन्य अव्यवस्था की थी भरमार

-हॉस्पिटल में कैडेट्स ने बयां की कैंप में मिसमैनेजमेंट की दास्तान

ALLAHABAD: केपी इंटर कॉलेज में चल रहे नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी कैंप में अव्यवस्थाओं की भरमार थी। साथी कैडेट्स के साथ बेली हॉस्पिटल पहुंचे अन्य कैडेट्स ने इस मिसमैनेजमेंट की पूरी कहानी बयां की। कैडेट्स ने बताया कि कैंप में पीने के साफ पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। इसकी शिकायत कैडेट्स ने कई बार की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इतना ही नहीं खाने के सामान भी खुले में बिना ढंके हुए रखे जाने की बात भी कैडेट्स ने बताई। उन्होंने बताया कि इसे उसमें कीड़े-मकौड़े गिरने की संभावना हमेशा बनी रहती थी। कैडेट्स के मुताबिक सोमवार को भी उनके खाने के लिए जो खाना रखा था, वह ढका नहीं था।

जांच टीम ने लिया खाने का सैंपल

एनसीसी कैंप में फूड प्वाइजनिंग की बात पता चलते ही पूरे प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। डीएम के निर्देश पर फूड डिपार्टमेंट की टीम भी केपी इंटर कॉलेज पहुंच गई। इस दौरान जांच टीम के मेंबर्स ने कैडेट्स के लिए तैयार कराए गए खाने का सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं कैंप में खाने और पीने के पानी की व्यवस्था का भी जांच टीम ने निरीक्षण किया।