JAMSHEDPUR: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में सोमवार को तीन दिवसीय एनसीसी महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। इसका उद्घाटन एनसीसी रांची ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद और कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की वीसी डॉ शुक्ला माहांती ने किया। मौके पर कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण से सर्वागीण विकास होता है। कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने एनसीसी के उद्देश्य को समझा और इसे काफी तरजीह दी है। इस कारण इस विश्वविद्यालय के कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। केयू पहली यूनिवर्सिटी केयू की वीसी डॉ। शुक्ला माहांती ने कहा कि केयू ऐसी पहली यूनिवर्सिटी है, जिसने एनसीसी को अपने सिलेबस में शामिल किया है। यूनिवर्सिटी के कैडेट्स के कारण देश में केयू की अलग पहचान बनी है। हम इसे और बढ़ावा देना चाहते हैं। एनसीसी के विकास के लिए जो भी तरीके हो सकते हैं, उसे अपनाया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मेनका सरदार ने कहा कि कॉलेज विकास के लिए वे कृतसंकल्प है। कॉलेज हमारा परिवार है और हम इसे हरा भरा देखना चाहते हैं। प्रोग्राम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ। कैप्टन डॉ आरके चौधरी व स्वागत भाषण प्रोफेसर आरएन महतो ने दिया। प्रोग्राम के आखिर में स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम की शानदार प्रस्तुति दी। इसके तहत छात्र-छात्राओं ने संताली, नागपुरिया और छऊ डांस पेश किया। मौके पर छऊ को बेस्ट गु्रप डांस का पुरस्कार दिया गया। इन्हें मिला सम्मान अरका जैन यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। एसएस रजी, पूर्व विधायक सनातन मांझी, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर दिगंबर हांसदा, सिविल सर्जन डॉ। महेश्वर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पार्षद सुदीप्त डे राणा, भुडरुडीह गांव के ग्रामीण माया हेंब्रम, ग्राम प्रधान शंकर बेसरा, युगेश बेसरा, गुमदी बास्के, एनसीसी कैडेट्स कुमारी बासी मुर्मू, रमेश कुमार सोरेन, सलमा सोरेन, जस्मी मांझी, अर्जुन हांसदा, सोमनाथ टुडू, देवीकृष्णा मार्डी। इन्हें मिला स्पेशल प्राइज सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (डिग्री क्लास)-प्रोफेसर अशोक कुमार वर्मा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (इंटर क्लास)-एबी तिवारी सर्वश्रेष्ठ नन टीचिंग स्टॉफ-अजीत कुमार सिंह।