-कमीशन कम होने के कारण दुकानदार नहीं दे रहे किताब, स्टूडेंट्स परेशान

VARANASI

यूपी बोर्ड ने पहली बार हाईस्कूल व इंटर में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की हैं। ज्यादातर पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं। इसके बावजूद ज्यादातर स्टूडेंट्स के बस्ते अब भी खाली हैं। कुछ दुकानदार एनसीईआरटी की किताबों के साथ स्टूडेंट्स पर गाइड लेने का दबाव बना रहे हैं। गाइड न लेने पर पुस्तक देने में आनाकानी कर रहे हैं।

हाईस्कूल व इंटर में एनसीईआरटी की बुक्स लागू होने से अभिभावकों को बड़ी राहत मिल गई है। क्योंकि निजी प्रकाशकों की तुलना में एनसीईआरटी की पुस्तकें काफी सस्ती हैं। इसके चलते दुकानदारों के कमीशन की गणित फेल हो गई है। वह एनसीईआरटी की किताबें नहीं बेचना चाहते हैं। सरकार के दबाव में दुकानदारों ने एनसीईआरटी की किताबें रख तो ली हैं लेकिन इसे बेचने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि एनसीईआरटी की बुक्स का कमीशन नाम मात्र का है। बहरहाल किताबों को लेकर छात्र परेशान हैं। डीआईओएस डॉ। ओपी राय ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।