prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ : कुंभ मेला के दौरान आने वाले पैसेंजर्स को ट्रेन पकड़ने के लिए परेशान न होना पड़े, इसलिए एनसीआर ने इस बार स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल तैयार किया है। 336 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल गुरुवार को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी किया गया।

निर्धारित समय से रवाना होंगी
मेला के दौरान इलाहाबाद जंक्शन से कानपुर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और सतना, झांसी व बांदा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो अपने निर्धारित समय से रवाना होगी। कानपुर और डीडीयू के लिए ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से व सतना-झांसी बांदा के लिए जंक्शन के साथ ही छिवकी और नैनी से भी ट्रेन रवाना की जाएगी।

स्नान पर्व के समय चलेंगी
मेला स्पेशल ट्रेन स्नान पर्व वाले दिन व अगले दो दिन तक चलाई जाएंगी। जो बीच के सभी छोटे स्टेशनों पर रुकते हुए जाएंगी। सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन मौनी अमावस्या के लिए चलाई जाएंगी।

15, 16, 17 जनवरी मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए

कानपुर के लिए 6 ट्रेन

डीडीयू के लिए 6 ट्रेन

सतना के लिए 7 ट्रेन

21, 22, 23 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए

कानपुर के लिए 4

डीडीयू के लिए 4

सतना के लिए 7 ट्रेन चलाई जाएगी

04, 05, 06 फरवरी मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए

कानपुर- 8

डीडीयू- 8

सतना, बांदा, झांसी- 9 ट्रेन

10, 11, 12 फरवरी बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए

कानपुर-6

डीडीयू-6

सतना- 7

19, 20, 21 फरवरी माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए

कानपुर-6

डीडीयू- 6

सतना- 7

04, 05, 06 मार्च महाशिवरात्रि स्नान पर्व के लिए

कानपुर-4

डीडीयू-4

सतना-7