जीएम एनसीआर ने सेफ्टी मीटिंग में दिए आदेश

जीरो स्पैड के रिकार्ड को बनाए रखने की अपील

ALLAHABAD: एनसीआर मुख्यालय सूबेदारगंज के विंध्य सभागार में मंगलवार को जीएम एनसीआर एमसी चौहान की अध्यक्षता में नए फाइनेंशियल ईयर की पहली सेफ्टी मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी डीआरएम मौजूद रहे।

जीएम एनसीआर ने 2016-17 की तुलना में 2017-18 में संरक्षा प्रदर्शन में 57 प्रतिशत सुधार पर प्रसन्नता जताई। कहा कि एनसीआर में लोको पायलटों द्वारा कोई भी स्पैड की घटना नहीं हुई। 2018-19 में और भी बेहतर रिजल्ट आएगा। उन्होंने कहा कि एनसीआर ने संरक्षा के साथ ही लोडिंग, आय एवं समय पालनता में भी काफी सुधार दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि 65, 000 कर्मचारियों की टीम के प्रयास से ही यह संभव हुआ है।

मुख्य संरक्षा अधिकारी ने जोन में संरक्षा संबंधित पदों को भरने के लिये कार्रवाई की आवश्यकता जताई। जिस पर जीएम ने जोनल स्तर पर भरे जा सकने वाले पदों को भरने के लिये इंटीग्रेटेड ऐक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। जीएम ने कहा कि बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए रेल पटरियों पर अनुरक्षण का कार्य तेज कर दें, ताकि बकलिंग न होने पाए।