- सिटी में 24 परीक्षा केंद्रों पर 17699 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

<सिटी में ख्ब् परीक्षा केंद्रों पर क्7म्99 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन <यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ((यूपीएससी<यूपीएससी) ) नई दिल्ली की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नवल एकेडमी एग्जाम ख्0क्ब् का आयोजन संडे को किया गया। यह परीक्षा देशभर के ब्क् शहरों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। इलाहाबाद में यह परीक्षा ख्ब् परीक्षा केन्द्रों पर हुई। जहां परीक्षार्थियों की संख्या फ्0,भ्79 थी। इनमें से भ्7.87 यानि क्7,म्99 ने परीक्षा दी।

900 नम्बर के प्रश्न पूछे गए थे

इस परीक्षा में दो घंटे का फ्00 नम्बर का मैथ का प्रश्न तथा दो घंटे का म्00 नम्बर का सामान्य योग्यता परीक्षण का प्रश्न पूछा गया था। सभी क्वेश्चन आब्जेक्टिव प्रकार के पूछे गए थे। गणित के प्रश्न पत्र में बीजगणित, आव्यूह, सारणिक, त्रिकोणमिती, दो तथा तीन विमाओं की विश्लेषिक ज्यामिति, अवकल गणित, समाकलन गणित, अवकलन समीकरण, सदिश बीजगणित, सांख्यिकी तथा प्रायिकता से जुड़े प्रश्न थे। जबकि सामान्य योग्यता परीक्षण के प्रश्न पत्र में ख्00 नम्बर की अंग्रेजी तथा ब्00 नम्बर के सामान्य ज्ञान में भौतिकी, रसायन, सामान्य विज्ञान, इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन, भूगोल, सामयिक घटनाएं, बुद्धि तथा व्यक्तित्व परीक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।