RANCHI :यूपीएससी की ओर से आयोजित एनडीए की परीक्षा राजधानी के कुल 18 सेंटरों में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। स्टूडेंट्स को मोबाईल, घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अन्दर ले जाने पर पाबंदी थी। साथ ही प्रत्येक स्टूडेंट की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी। डोरंडा कॉलेज में कुल 8 हॉल में परीक्षा ली गई। परीक्षाएं कदाचार मुक्त हों इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 18 दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती सभी सेंटरों में की गई थी।

दो पालियों में हुई परीक्षा

यूपीएससी की ओर से आयोजित एनडीए की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक थी तो दूसरी पाली की परीक्षा 2.00 से 4.30 तक हुई। पहली पाली में मैथ्स के पेपर का एग्जाम हुआ, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे गए। सभी सवालों के जवाब के लिए 300 अंक निर्धारित थे। वहीं दूसरी पाली में इंग्लिश, जीके व हिस्ट्री और सिविक्स विषय के सवाल पूछे गए, जो कुल 600 मा‌र्क्स के थे। एग्जाम सेंटर से परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि मैथ्स का पेपर एवरेज था लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा में इतिहास और सिविक्स विषय में कठिन सवाल थे।