RANCHI : एनडीए एग्जाम रविवार को राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ। परीक्षार्थियों ने बताया कि मैथ्स का पेपर इजी था, वहीं इंटेलीजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट से संबंधित दूसरा पेपर थोड़ा टफ था। मालूम हो कि एनडीए एग्जाम दो पालियों में ली गई। परीक्षा का पहला पेपर मैथ्स का था। पहली पाली की परीक्षा दस बजे से साढ़े बारह बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक तक हुई।

पूछे गए 120 क्वेश्चंस

परीक्षा में 300 मा‌र्क्स के कुल 120 क्वेश्चन पूछे गये। दूसरा पेपर जीके से संबंधित था जिसकी परीक्षा दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हुई। पहला पेपर आसान था और इसमें अधिकतर एरिथमेटिक और ज्योमेट्रिक प्रोग्रेशन तथा को ऑर्डिनेट ज्योमेट्री से संबंधित प्रश्न पूछे गये। दूसरा पेपर थोड़ा कठिन लगा।

390 पदों के लिए होगा सेलेक्शन

गौरतलब है कि एनडीए की परीक्षा का आयोजन रांची समेत देश के 34 शहरों में किया गया। परीक्षा के जरिये तीनों सेनाओं के लिए कुल 390 युवक चुने जाने हैं। इनमें सबसे अधिक 208 पद थल सेना के लिए हैं। वहीं नौसेना के 55 और वायुसेना के लिए 72 पद शामिल हैं।