GORAKHPUR : 'इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो न', 'यशोमति मय्या' एक के बाद एक चुनिंदा भक्ति गीतों की रेलवे स्टेडियम की फिजाएं गूंज रहीं थी। मौका था एनई रेलवे भारत स्काउट-गाइड की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ऑर्गेनाइज दूसरे 'अखिल भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता शिविर' का, जिसमें देश के कोने-कोने से आए रेलवे स्काउट-गाइड्स वालंटियर्स ने अपने हुनर को सबके सामने पेश किया। ख्7 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रोग्राम का इनॉगरेशन एनई रेलवे स्काउट एंड गाइड्स के मुख्य राज्य आयुक्त राकेश त्रिपाठी ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इस दौरान उन्होंने कैंप के लोगो का भी अनावरण किया। प्रोग्राम का संचालन अशोक महर्षि और दीप शर्मा ने किया। गेस्ट का वेलकम एसपी मिश्रा और धन्यवाद अमरनाथ उपाध्याय ने दिया। इस मौके पर सहायक राज्य आयुक्त (स्काउट)आलोक कुमार सिंह, एमएन राय, सीएम चौधरी, जिला आयुक्त (स्काउट)जीएन सिंह, विभा कुमारी, सहायक राज्य सचिव एसपी मिश्रा, सहायक राज्य आयुक्त (गाइड)निधि सिंह, मुख्यालय आयुक्त (गाइड)प्रेम माया के साथ रेलवे से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।