शहर में निजी बैंक्स की 4 शाखाओं में टैक्स जमा कराने की मिलेगी सुविधा

निगम बैंक को देगा एक्सटेंशन और डाटा बेस का एक्सेस करने की सहूलियत

<शहर में निजी बैंक्स की ब् शाखाओं में टैक्स जमा कराने की मिलेगी सुविधा

निगम बैंक को देगा एक्सटेंशन और डाटा बेस का एक्सेस करने की सहूलियत

BAREILLY:

BAREILLY:

शहर के करदाताओं को नगर निगम की ओर से एक और बड़ी राहत देने की तैयारी है। निगम की ओर से करदाताओं को बिना निगम तक आए अपने नजदीकी बैंक के जरिए ही अपना टैक्स जमा कराने की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए निगम की बीते कई हफ्तों से एक निजी बैंक के साथ बातचीत चल रही थी। निगम ने शहर के एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में करदाताओं को अपना टैक्स जमा कराने की योजना पर काम शुरू किया है। शहर में क्00 फुटा रोड, राजेन्द्र नगर, बीसीबी कॉलेज के नजदीक और सिविल लाइंस में बैंक की ब् शाखाएं हैं। जहां करदाताओं को टैक्स जमा करने की सुविधा दी जानी है।

जेनरेट होगा ई-चालान

नई कवायद के लिए बैंक को निगम से रजिस्टर्ड करदाताओं का डाटा चाहिए। करदाताओं का ब्योरा मिलने के बाद ही बैंक की शाखाओं में करदाताओं के बकाया टैक्स जमा करने की प्रोसेस पूरी हो सकेगी। इसके लिए बैंक ने निगम के करदाताओं के डाटा में एक्सेस की मांग की है। निगम ने बैंक की इस मांग को मंजूर लिया है। इस कवायद में करदाताओं का बैंक में कोई अकाउंट होना जरूरी नहीं। बैंक में अकाउंट न होने वाले करदाताओं को भी आसानी से टैक्स जमा करने की सुविधा मिलेगी। बैंक की ओर से करदाताओं का टैक्स जमा करने के लिए पहले उनका ई चालान जेनरेट किया जाएगा।