-परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप

-फोन में किसी महिला से बातचीत की रिकार्डिग

BAREILLY: प्रेमनगर थाना अंतर्गत कुदेशिया फाटक के पास रेलवे लाइन किनारे घायल अवस्था में मिले 20 वर्षीय अजय की 15 दिन बाद हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है। उसके सिर में भी चोट के गहरे निशान थे, लेकिन उन्होंने किसी पर शक नहीं जताया है। वहीं पुलिस को फोन रिकॉर्डिग मिली है, जिसमें वह किसी महिला से बात कर रहा है और ट्रेन का लगातार हार्न बज रहा है, जिससे पुलिस हादसा भी मान रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है और महिला के बारे में भी पता लगा रही है।

लगातार ट्रेन का बज रहा था हॉर्न

20 वर्षीय अजय, बांके की छावनी प्रेमनगर में रहता था। उसके पिता का नाम किशनलाल है। वह पेशे से पेंटर था। परिजनों ने बताया कि 13 सितंबर को राहुल प्रभा पैलेस के सामने कुदेशिया फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। मौके से उसका मोबाइल भी मिला था। उसके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिग थी। जब पुलिस ने काल रिकार्डिग सुनी तो उसने वह किसी महिला से बात कर रहा था। उस दौरान ट्रेन गुजरने की आवाज आ रही थी। ट्रेन का हॉर्न भी लगातार बज रहा था, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था।