RANCHI : जयपाल सिंह स्टेडियम परिसर में बने वेंडिंग मार्केट की दुकानों को अलॉट करने के दौरान आसपास के दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी। नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में नवगठित टाउन वेंडिंग कमिटी की गुरुवार को हुई बैठक में वेंिडंग मार्केट की दुकानों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कचहरी चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम में लगने वाली दुकानें, शहीद चौक और सर्जना चौक के फुटपाथ दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किए जाने पर सहमति बनी। इसके बाद ही अन्य इलाकों के दुकानदारों को दुकानों के आवंट पर विचार किया जाएगा।

आवंटन करने के लिए उप समिति

वेंडिंग मार्केट में दुकानों के आवंटन के लिए एक उप समिति बनाई गई है। इसमें वेंडिंग कमिटी के दो मेंबर, निगम के डीएवाइ-एनयूएलएम सेल के दो मेंबर और मेसर्स सम्मान फाउंडेशन के दो मेंबर शामिल है। उप समिति के मेंबर्स के निर्णय पर ही संबंधित व्यक्ति को दुकान आवंटित की जाएगी। वहीं उपसमिति चाहे तो दुकानों का आवंटन कैंसिल भी किया जा सकता है। बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, असिस्टेंट हेल्थ आफिसर डॉ किरण, एनयूएलएम इंचार्ज, सिटी मिशन मैनेजर एनयूएलएस, एकजुट एनजीओ, एमएचएसटी एनजीओ, चैंबर आफ कामर्स, पथ निर्माण विभाग, एलडीएम के अलावा सभी निर्वाचित सदस्य मौजूद थे।