विश्वविद्यालय पर कर रखा था कब्जा

सूत्रों की माने तो यूनिवर्सिटी परिसर में यह आतंकी छिपे थे। हमले के चलते यूनिवर्सिटी में कोई भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था। इस मामले में हमले की पुष्टि पूर्व गवर्नर अल नुजायफी ने की है। हमला होने के बाद बचे हुए आतंकी यहां वहां भागने लगे। गौरतलब है कि आतंकियों ने यहां के विश्वविद्यालय पर कब्जा जमा लिया है और उसे अपने प्रशिक्षण स्थल की ओर उपयोग कर रहे थे।

आईएसआईएस के वरिष्ठ आतंकी मारे गए

अल नुजायफी ने कहा कि आईएसआईएस के 17 वरिष्ठ आतंकी और कई नेतृत्वकर्ता भी इस हवाई हमले में मारे गए। धमाके के तहत हवाई जहाज से फैंके गए बम को कम्युटर तकनीक के माध्यम से टारगेट पर सेट किया गया था। जब बम गिराया गया तो उसने आतंकियों के ठिकाने और उनकी इमारतों को ध्वस्त कर दिया। बम गिरते ही धूल का गुबार उठने लगा। हमले करने से पहले स्थानीय रहवासियों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया था। इसके बाद हमला कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

International News inextlive from World News Desk