सुविधाएं न होने के बावजूद मेरठी खिलाडि़यों ने लहराया परचम

कैलाश प्रकाश स्टेडियम को कई आधुनिक सुविधाओं की दरकार

Meerut। शहर के खिलाडि़यों ने देश दुनिया में नाम रोशन किया है। हालत यह है कि कम सुविधाओं के बावजूद प्रतिभा के बल पर खिलाडि़यों ने सफलता का परचम लहराया है। स्पो‌र्ट्स के क्षेत्र में साल 2018 में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। बावजूद इसके, कई अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं की कमी के कारण खिलाड़ी पर्याप्त प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। वहीं, शूटिंग, हॉकी और टेनिस के खिलाडि़यों को इस वर्ष बड़ी सौगात मिली वहीं क्रिकेट और बॉक्सिंग खिलाडि़यों को मायूसी हाथ लगी। वर्ष 2018 विभाग के लिए भी बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि 2019 खिलाडि़यों और विभाग के लिए खुशियां लेकर आएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि साल 2018 हॉकी, शूटिंग और टेनिस गेम्स के लिए बेहतर रहा है। हालांकि 2019 में स्टेडियम कई अन्य गेम्स को लाने की तैयारी चल रही है।

ये रही उपलब्धियां

- 5 करोड़ की लागत से हॉकी प्लेयर्स के लिए एस्टोटर्फ मैदान की रखी गई नींव

- 37 लाख रुपये की लागत से बनाई गई नई शूटिंग रेंज

- 10 लाख रुपये एमडीए ने जारी कर दिए हैं।

- 10 लाख रुपये निगम की ओर से दिए जाएंगे।

- 17 लाख रुपये खेल मंत्रालय की ओर दिए जाएंगे।

- 5- 6 लाख रुपये की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का किया गया निर्माण

ये रही चुनौतियां

- स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बनने के बाद क्रिकेट के खिलाडि़यों के लिए पिच खत्म हो गई।

- शूटिंग प्रैक्टिस के लिए खिलाडि़यों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नए साल में यह होगा

- स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए आधुनिक मशीनों के आने की उम्मीद।

सभी खेल के खिलाडि़यों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्रशिक्षण और हर खेल के लिए अलग कोच की उम्मीद।

देश के लिए बॉक्सिंग के अच्छे प्लेयर्स तैयार करने की तैयारी चल रही है। टूटे रिंग के कायाकल्प होने की उम्मीद।