- टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को भेजना शुरु किया मैसेज

- नये-पुराने सभी मोबाइल यूजर्स को देना होगा आधार कार्ड

पारुल सिंघल

मेरठ। आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़ा है तो जल्द ही आपका नंबर बंद हो सकता है। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है कि एक्टिव रहने के लिए अपने मोबाइल नंबर को तुरंत आधार कार्ड से लिंक करवाएं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल नए और पुराने सभी प्रकार के कनेक्शन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।

ई-केवाईसी जरूरी

ट्राई के नए नियमों के मुताबिक अब हर सिमकार्ड के लिए ई-केवाईसी भी जरूरी होगा। अब न सिर्फ नये मोबाइल सिम बल्कि मौजूदा सभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स का ई-केवाईसी वेरीफिकेशन भी जरूरी है। ई-केवाईसी के जरिए एक ही अड्रेस पर पूरे देश में सिम हासिल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं ई-केवाईसी की मदद से सिम कार्ड में फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा।

आधार से जोड़ने के लिए ये कदम

- ऑपरेटर द्वारा एसएमएस मिलते ही अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी रिटेल स्टोर जाएं।

- स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव या डेस्क पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डिटेल दें।

- स्टोर एग्जीक्यूटिव आपके मोबाइल पर एक वेरीफिकेशन कोड भेजेगा। जिसे एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा।

- इसके बाद आपका फिंगरप्रिंट वेरीफिकेशन करवाया जाएगा।

- 24 घंटे के अंदर आपके मोबाइल पर फाइनल वेरीफिकेशन कोड आएगा।

- आपका मोबाइल नंबर अब आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।

---------

कार्ड रखने वालों की पहचान जरूरी

देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित किए जाने के मुद्दे पर मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) जस्टिस खेहर ने आदेश दिया है कि मोबाइल सिम कार्ड रखनने वालों की पहचान काफी अहम है। ऐसा न होने की सूरत में धोखाधड़ी से संभावनाएं तेज होती हैं। इसलिए सिम कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाया जाएं।

पब्लिक कोट्स

एयरटेल और आइडिया कस्टमर्स के पास तो मैसेज आ रहे हैं। हमें आधार कार्ड से नंबर लिंक करने का मैसेज आया था।

गौरव सिरोही।

--------

कंपनी की तरफ ये मैसेज आया था कि नंबर आधार से जोड़ना है नहीं तो बंद हो जाएगा। हमने आधार कार्ड से लिंक करवा लिया है।

देवेंद्र पाल

---------

एयरटेल के रीटेल स्टोर्स पर ग्राहकों को यह बताया जा रहा है कि एक्टिव रहने के लिए अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करवाएं। हमने करवा लिया है।

नीरज कौशिक

----------

ट्राई के निर्देशानुसार सिम कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी हो गया है। नए-पुराने सभी नंबर्स के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है।

अभिनव, रिटेल हैड, वेस्ट यूपी