नीरज को न्याय दिलाने के लिए पूरा शहर एकजुट हो गया है। उनके साथ कई सोशल ऑर्गनाइजेशंस और पॉलिटकिल पार्टीज भी इस मुहिम में शामिल हो गई हैं। उम्मीद जगने लगी है लेकिन एक लंबा सफर अभी बाकी है। मंडे को न्याय की इस मुहिम में कानपुराइट्स गांधी प्रतिमा के नीचे इकट्ठे हुए। हाथों में गुलाब का फूल लिए लोगों ने नीरज को श्रद्धांजलि दी और वादा किया नीरज तुम्हें न्याय मिलेगा।

रजिस्टर में लिखी अपनी राय

इस मौके पर लोगों ने एक रजिस्टर में अपनी-अपनी राय भी लिखी। बड़ी संख्या में कानपुराइट्स का देखकर नीरज के पिता एएन ग्रोवर की आंखें एक बार फिर नम हो गईं। उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया। सभी कानपुराइट्स इस बात पर एक राय रखते हैं कि नीरज को न्याय मिलना ही चाहिए। इस मुहिम को और स्ट्रांग करने के लिए प्रेसीडेंट प्रतिभा पाटिल को पोस्टकार्ड भेजने का कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। इसमें भी कानपुराइट्स ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

ये श्रद्धांजलि अधूरी है

नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम लगभग सवा छह बजे कानपुराइट्स गांधी प्रतिमा पर जुटे। नीरज के पिता एएन ग्रोवर, मां नीलम और कजिन नेहा भी मौजूद थी। सभी के हाथों में गुलाब और नीरज की तस्वीर थी। एक सुर में सभी का कहना था कि यह श्रद्धांजलि तब तक अधूरी है जबकि नीरज को इंसाफ नहीं मिल जाता। इस दौरान एडवोकेट शिवाकांत दीक्षित, एडवोकेट अजय सिंह भदौरिया और एडवोकेट आनंद जयसवाल भी मौजूद रहे। इन्होंने ग्रोवर फैमिली को हर संभव लीगल एड देने का वायदा किया।

President को भेजे postcards

मंडे का सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक घंटाघर में प्रेसीडेंट को पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चला। इसकी अगुवाई अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की। मंडल के सेक्रेटरी ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि प्रेसीडेंट को अब तक 5063 पोस्टकार्ड भेजे गए हैं। हमारा टारगेट एक लाख पोस्टकार्ड भेजने का है।

आज candle march

समय नीरज के परिवार वालों से मिलने मंडे को एक पॉलिटिकल पार्टी के बड़े लीडर भी भी पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र सरकार से इस मुद्दे पर बातकर अपील में जाने को कहेंगे। जस्टिस फॉर नीरज की मुहिम में ट्यूजडे को शाम साढ़े पांच बजे मॉल रोड पर कैंडिल मार्च निकाला जाएगा.